Halal Banned in UP, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य की सीमा के भीतर हलाल सर्टिफाइड फूड आइम्स की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। ‘हलाल प्रमाणीकरण’ वाले खाद्य उत्पादों के बनाने, स्टोर करने, वितरण और बिक्री करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का यह आदेश उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं का शोषण करके वित्तीय लाभ के लिए खाद्य और कॉस्मेटिक उत्पादों के लिए जाली ‘हलाल प्रमाणन’ जारी करने के आरोप में कई संगठनों के खिलाफ मामले दर्ज करने के बाद आया है।
Uttar Pradesh | Food Commissioner’s Office issues order, “In the interest of public health, production, storing, distribution and sale of halal certified edible items banned in Uttar Pradesh with immediate effect.” pic.twitter.com/G9GXLPj83n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2023
यह भी पढ़ें: फर्जी हलाल सर्टिफिकेट पर उत्पाद बेचने वालों पर UP Police ने की बड़ी कार्रवाई, कई कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज
असल में, हलाल प्रमाणीकरण एक प्रकार का सत्यापन है कि किसी उत्पाद का निर्माण इस्लाम की मान्यताओं के अनुसार किया गया है और इसमें कोई निषिद्ध घटक नहीं है और यह धार्मिक रूप से शुद्ध है। इसको लेकर उठे विवाद के बाद दर्ज एफआईआर पर गौर करें तो हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिन्द हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुम्बई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुम्बई और अन्य एक धर्म विशेष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संस्थाओं का कहना है कि एक धर्म विशेष के लोग कुछ फूड आइटम्स बेचकर लाभ कमाने के लिए इन पर हलाल प्रमाण पत्र देने का अवैध कारोबार चला रहे हैं। इन कंपनियों के पास ऐसे किसी तरह के सर्टिफिकेशन का कोई अधिकार नहीं है। यह न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि सामाजिक विद्वेष को भी बढ़ाने का काम करता है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के उत्तर काशी में अब पेड़ काटने वाली मशीन से बचेंगी टनल में फंसीं 41 जिंदगियां, बहुत जोखिम भरा है तरीका?