हमीरपुर/मौदहा। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मवईया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। उसमें केमिकल ऑपरेटर की मौत हो गई, सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सभी लोग परिवार समेत बिल्हौर, लखनऊ स्थित दरगाह में जियारत कर अजमेर शरीफ जा रहे थे।
महाराष्ट्र के जनपद व थाना, कस्बा भंडारा निवासी कबीर सिद्दीकी (38) पुत्र कदीर सिद्दीकी अपने परिवार के साथ बिल्हौर, लखनऊ होकर अजमेर जाने को कार से निकले थे। कार में उसकी बहन फराना साजिक खान (40), मां रुकसाना बेगम (60), पत्नी सबीना (35), बड़ा बेटा हसनैन, छोटा बेटा रोहान (12) व बेटी आसरा (08) के अलावा भंडारा निवासी चालक सैय्यद अबरार (30) मौजूद थे। रविवार सुबह कानपुर-सागर हाईवे पर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मवईया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें कार चला रहे कबीर स्टियरिंग व सीट के बीच में फंस गया और अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
डायल-112 की सूचना पर मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सीधा करा कार में फंसे चालक को गेट तोड़कर निकाला और सभी घायलों को सीएचसी मौदहा भेजा। डाॅक्टरों ने कबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कबीर के बेटे हसनैन ने बताया कि उनके पिता आर्डिनेंस फैक्टरी में केमिकल ऑपरेटर थे। मौदहा कोतवाल सुरेश सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। जो महाराष्ट्र से आ रहे है।