जागरण संवाददाता, हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस पेट्रोलिंग कार, कोबरा बाइक और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। जिससे पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिनमें से तीन लोगों को गंभीर हालत कानपुर रेफर किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कानपुर-सागर हाईवे स्थित कस्बे मौदहा में बीती रात करीब 2:30 बजे एक अनियंत्रित हुए ट्रक ने पहले पुलिस की जिप्सी, इसके बाद कोबरा मोटरसाइिकल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
मुख्य आरक्षी गंभीर रूप से घायल
हादसे में जिप्सी के चालक हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, एसआइ त्र्यंबक नाथ पांडेय व मुख्य आरक्षी सत्येंद्र पांडेय घायल हो गए। इसके अलावा कोबरा मोबाइल में गश्त कर रहे मुख्य आरक्षी शैलेंद्र यादव को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: सीओ जिलाउल हक हत्याकांड की CBI जांच फिर हुई शुरू, राजा भैया के प्रतिनिधि ने सीओ की पत्नी की FIR को दी चुनौती
कस्बे के गुप्ता पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में कोबरा चालक के पैर में फ्रेक्चर हो गया। जिन्हें सीएचसी में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद हालत में सुधार न होने पर रविवार सुबह मुख्य आरक्षी शैलेंद्र यादव को कानपुर के एलएलआर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।