27 अक्टूबर को 39 साल के हो गए हैं इरफान पठान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) आज 27 अक्टूबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो वहीं इस खास मौके पर क्रिकेट जगत उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहा है।
साथ ही बता दें कि 11 साल चले इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में पठान भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेलने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा वह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे थे। तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इरफान पठान द्वारा क्रिकेट में बनाए गए 3 खास रिकाॅर्ड-
1. भारत के लिए तीनों फाॅर्मेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में ओपनिंग करने वाले पहले खिलाड़ी
बता दें कि इरफान पठान के रूप में टीम इंडिया को कपिल देव के बाद एक बेस्ट ऑलराउंडर मिला था, जो गेंद और बल्ले से मैच को पलटने का दम रखता था। तो वहीं वह भारतीय टीम के इकलोते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में गेंद और बल्ले से ओपनिंग की है।
गौरतलब है कि पठान ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में गेंदबाजी की शुरूआत की थी, तो वहीं 2006 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी इरफान ने ओपनिंग की थी। इसके अलावा 2008 में एडिलेड टेस्ट में वह वीरेंद्र सहवाग के साथ दोनों पारियों में ओपनिंग करने उतरे थे।
तो वहीं 2005 में उन्हें वनडे क्रिकेट में एक बार सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला, जहां पर वह डक पर आउट हो गए, जिसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में कभी ओपनिंग नहीं की। तो वहीं टी-20 क्रिकेट में पठान ने साल 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग की थी।