
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 23 Nov 2023 10:31 PM IST
हापुड़। जिले में संचालित 108 एंबुलेंस और कार की भिड़ंत में चालक समेत दो लोग घायल हो गए थे। उपचार के दौरान चालक तनुज की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार एंबुलेंस के चालक तनुज निवासी अमरोहा व ईएमटी प्रशांत बुधवार को एक महिला मरीज को अस्पताल से उसके घर गांव छपकौली में छोड़कर लौट रहे थे। गांव बछलौता के पास पेट्रोल पंप पर सामने से आ रही अनियंत्रित कार से एंबुलेंस में टक्कर मार दी। दुर्घटना में एंबुलेंसकर्मी घायल हो गए। इलाज के दौरान तनुज की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिजन यहां पहुंचे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।