Hapur News: केएफसी के लेग पीस में निकला खून, ग्राहक ने किया हंगामा


संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़

Updated Fri, 03 May 2024 09:22 PM IST

हापुड़। दिल्ली रोड स्थित केएफसी रेस्तरां से खरीदे गए लेग पीस में खून निकलने पर ग्राहक ने हंगामा किया। सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने वहां से तीन नमूने लिए। वहीं स्मार्ट प्वाइंट से भी तीन नमूने लिए गए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मेरठ रोड आवास विकास कॉलोनी निवासी अभि सिंहल बृहस्पतिवार की रात दिल्ली रोड स्थित केएफसी रेस्तरां में गए थे। अभि ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने एक लेग फीस फ्राइड लिया था। जिसमें खून आने की शिकायत के साथ मिलावट भी थी। इस पर अभि ने रात में ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन से सूचना दी। जिसके बाद शुक्रवार को केएफसी रेस्तरां में जांच की गई। टीम में शामिल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश, संदीप कुमार ने मौके से फ्राइड लेग पीस चिकन, हाट एंड स्पाइसी मेरिनेड और तंदूरी मसाला मेरिनेड का एक-एक नमूना लिया गया। इसके साथ ही दिल्ली रोड पर चमरी के पास स्मार्ट पाइंट से एनर्जी ड्रिंक, फूड सप्लीमेंट के तीन-तीन नमूने लिए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *