Hapur News: पिलखुवा में एनएच नौ पर आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे सभी यात्री


car suddenly caught fire near Rama Hospital on NH-9 pilakhuwa

कार में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एनएच-9 पर रामा अस्पताल के पास बृहस्पतिवार को एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी।

बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव थौना निवासी बंटी कार चलाता है। हरियाण के पंजाब खोड़ा में उसके ताऊ सुक्खन सिंह परिवार के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार को ताऊ की तबीयत खराब होने पर वह कार द्वारा उन्हे वहां से लेकर बीबीनगर के पास स्थित सटला अस्पताल दिखाने के लिए ला रहा था। 

कार में बंटी के अलावा ताऊ सुक्खन, भाई सुरेंद्र और एक मित्र सवार थे। रामा अस्पताल के पास स्थित पंप से बंटी ने कार में सीएजी लेकर, सवारियों को जैसे बैठाने लगा तभी कार में अचानक आग लग गई। 

इसके तुरंत बाद ही कार से कूदकर लोगों ने जान बचाई। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। पिलखुवा फायर स्टेशन प्रभारी सचिन बालियान का कहना है कि कार में शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। आग को बुझा दिया गया है। कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *