
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Fri, 08 Sep 2023 10:28 PM IST
सिंभावली। रेलवे रोड के सामने से एक कार चालक ने महिला को गाजियाबाद तक ले जाने के लिए बैठाया और हापुड़ के ततारपुर में कार खराब होने की बात कहकर उतार दिया। महिला का बैग कार में ही रखा हुआ था, तभी कार चालक मौका देखकर भाग निकला। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी पूजा ने बताया कि वह पिलखुवा के एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करने जाती है। बृहस्पतिवार की देर शाम को वह गांव से सिंभावली रेलवे रोड के सामने पुराने बाईपास पर खड़ी थी। तभी एक कार आकर रुकी और उससे गाजियाबाद जाने के लिए कहा। उसने पहले तो मना किया लेकिन कार में बच्चे और महिला को बैठे देखा तो वह बैठ गई। पीड़िता का आरोप है कि वह ततारपुर मोड़ पर पहुंची तो चालक ने गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर उसे वहां उतार दिया। थोड़ी देर में कार स्टार्ट हो गई और वह उसको बीच हाईवे पर छोड़ भागा। कार में रखे बैग में सात हजार की नकदी और सोने के गहने भी थे। उसने तुरंत डायल 112 नंबर पुलिस को फोन किया और फिर वह हापुड देहात थाने पर गई, जहां से वापस भेज दिया और सिंभावली थाने में तहरीर देने की बात कही। जिसके बाद पीड़िता ने इस संबंध में सिंभावली के थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि यह घटना थाना हापुड देहात की है, वहां रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए, लेकिन फिर भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखवाकर जांच कराई जा रही है।