![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240207092219602.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार रात सेक्टर 45 स्थित फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग रात करीब 2 बजे के करीब लगी. आग में कार्यालय में रखे डॉक्यूमेंट्स, फर्नीचर, दवाइयां सब कुछ जलकर खाक हो गए हैं. अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया है. फिलहाल, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
अधिकारियों की मानें तो आग जब लगी तो दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. करीब दो घंटे के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. बता दें के आग लगने से कार्यालय में काफी नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Haryana में लिबर्टी शूज के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर