जागरण संवाददाता, करनाल। शहर में एक निजी स्कूल की दीवार सोमवार रात को अचानक भरभराकर गिर (Wall Collapsed) गई। दीवार का मलबा उसके नीचे खड़े दो कार, तीन स्कूटी और एक बाइक पर जा गिरा। इससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
दीवार के साथ एक पेड़ और दो बिजली के पोल भी उखड़ गए। वाहन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। स्कूल प्रशासन और वाहन स्वामी नुकसान की भरवाई को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वहीं बिजली निगम की ओर पोल ठीक करने के प्रयास कर दिए गए। गनीमत रही कि हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मलबा हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए लोग
सेक्टर-13 एक्सटेंशन में गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल है। स्कूल की बाउंड्री वाल 18 इंच की है। स्कूल की दक्षिण ओर की दीवार सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे भरभरा कर गिर गई। दीवार के मलबे के नीचे उससे सटी खड़ी दो कार समेत पांच वाहन दब गए। धमाके की आवास सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले, लेकिन वाहनों पर इतना मलबा पड़ा हुआ था कि उसे हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
ये भी पढ़ें- अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, पैदल जा रहे व्यक्ति को कैंटर ने मारी टक्कर
मंगलवार सुबह स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंचा। आसपास के लोगों ने हुए नुकसान की भरपाई की मांग की। दीवार के साथ बिजली के दो पोल उखड़ने से क्षेत्र बिजली भी गुल रही। हालांकि सुबह दस बजे से बिजली कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई चालू करने के लिए प्रयास शुरू किए।
प्राकृतिक आपदा के कारण गिरी दीवार
स्कूल कमेटी की ओर से सुप्रित कौर ने बताया कि सोमवार को बारिश और तेज हवाएं चली थीं। दीवार से सटा एक बड़ा पेड़ खड़ा है। सोमवार रात को चली तेज हवा के कारण पेड़ और बिजली के पोल तिरछे हो गए। दीवार से लगे पेड़ को भी तेज हवा ने चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक साथ हैं। जिन वाहनों में नुकसान हुआ है, यदि उनका इंश्योरेंस नहीं है और इंश्योरेंस से अधिक रुपये लगते हैं तो स्कूल वहन करेगा।
हादसा दिन में होने से जा सकती थी जान
आसपास के लोगों ने बताया कि दिन के समय स्कूल की दीवार के पास बच्चे खेलते रहते हैं। यहां दो बैंच बनी हैं, जिन पर लोग बैठते हैं। हादसा दिन में होता तो जान का भी नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि कई बार स्कूल प्रशासन को दीवार ठीक कराने की बात कही थी, लेकिन दीवार को ठीक नहीं कराया गया। उधर, स्कूल प्रशासन ने इस प्रकार की किसी लिखित शिकायत मिलने से इंकार किया है।
ये भी पढ़ें- करनाल में इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर से चार जगह पर चोरों ने की चोरी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज