Haryana News: रोहतक में MDU के छात्र से बदमाशों ने गन प्वाइंट पर कार छीनने की कोशिश, पुलिस में शिकायत दर्ज – Miscreants tried to snatch car from MDU student at gunpoint in Rohtak and police complaint lodged


जागरण संवाददाता, रोहतक। Car Snatching News From MDU Student गांव सुनारिया के पास हरिसिंह कॉलोनी के युवक से गन प्वाइंट (Gun Point) पर उसकी कार छीनने की कोशिश की गई। पीड़ित युवक निखिल ढाका एमडीयू में एमए इंग्लिश का स्टूडेंट है। वो कार से वीरवार शाम को अपने घर लौट रहा था। बदमाशों को चकमा देकर निखिल अपनी कार को लॉक कर खेतों में भाग गया।

उसने वहां एक ग्राउंड में वॉलीबाल खेल रहे सुनारिया गांव के युवकों को इस बारे में बताया, तो खेल रहे युवकों ने अपनी बाइकों से उन बदमाशों का पीछा किया। बदमाश सुनारिया गांव की एक गली में अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की कार गली में छोड़कर भागने का पता चलने के बाद निखिल ने देर रात थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पीछे से आई वैगनार कार, तीन बदमाश थे सवार

निखिल ढाका के अनुसार वो वीरवार शाम करीब सात बजे अपनी कार से एक रुपया चौक होते हुए अपने घर लौट रहा था। सुनारिया गांव की ओर जाने वाले रास्ते से पहले उसकी कार के पीछे से आई एक वैगनार कार ने उसे ओवरटेक कर आगे से रास्ता रोक लिया। निखिल के अनुसार कार में तीन युवक थे। इनमें से दो युवक मुंह पर रूमाल बांधकर उसकी ओर हाथों में पिस्तौल लेकर आए। वो कार छोड़ने की बात कह रहे थे। निखिल ने कार को लॉक किया और खेतों की ओर भाग गया।

ग्राउंड से पीछे लगे युवक

बदमाशों को भनक लगी तो कार छोड़ गए निखिल खेतों से होकर भागते हुए एक वॉलीबाल ग्राउंड में पहुंच गया। वहां खेल रहे युवकों को सारी बात बताई तो वहां से कई युवक अपनी बाइकों पर वैगनार कार के पीछे लग गए। इसके बाद बदमाशों को इसकी भनक लगी तो वो सुनारिया गांव की एक गली में कार छोड़कर फरार हो गए। थाना शिवाजी कालोनी पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- पार्क रोड पर स्थित ओम बेकरी में शार्ट सर्किट से लगी आग, ज्यादातर सामान जल कर हुआ राख


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *