मंडी में हड़ताल पर बैठे आढ़तियों से वार्ता करते अधिकारी
– फोटो : स्वयं
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ की मंडी के आढ़तिया की कार से साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी के खुलासे से मंडी के आढ़तिये और व्यापारी संतुष्ट नहीं है। 16 अक्तूबर को उन्होंने मंडी में हड़ताल कर दी। व्यापारियों ने कहा कि साढ़े पांच लाख में से पुलिस ने महज 60 हजार रुपये बरामद किए हैं। एसडीएम वेद सिंह चौहान, सीओ डॉ. अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि बाकी रकम जल्द बरामद ली जाएगी। आढ़तियों ने 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए हड़ताल समाप्त कर दी।
पीड़ित आढ़ती शिव सिंह ने चेतावनी दी कि उनकी चोरी गई बाकी की रकम न मिली, तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि गल्ला आढ़ती शिव सिंह की कार का शीशा तोड़कर सात अक्तूबर को चोर साढ़े पांच लाख रुपये चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया था और उनके कब्जे से चोरी किए गए रुपयों में से 60 हजार रुपये बरामद किए थे।
व्यापारियों ने इस पर सवाल उठाते हुए मंडी में हड़ताल कर दी, जिससे मंडी में धान बेचने आए किसान परेशान हो गए। हजारों क्विंटल धान की तौल रुकी रही। तत्काल एसडीएम और सीओ मंडी पहुंच गए। आढ़तियों ने कहा कि पीड़ित आढ़ती गरीब हैं। उन्होंने कर्ज लेकर रुपयों का इंतजाम किया था। रुपया अकराबाद निवासी तीसरे आरोपी के पास है। वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
इस मौके पर घनश्याम माहेश्वरी, मोहित माहेश्वरी, सुभाषचंद्र, गणेश माहेश्वरी, गिर्राज किशोर, श्रीपाल सिंह, जुगेंद्र सिंह, भगवान सिंह, मदनलाल, अवतार सिंह, शंकरपाल सिंह, भगवान सिंह, लल्ला यादव, कपिल कुमार आदि थे।