क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
हाथरस में थाना चंदपा क्षेत्र के अनीगढ़ी मोड़ के नजदीक 7 नवंबर को देर शाम अलीगढ़ आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और टैंकर में भिड़ंत हो गई। कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया।
7 नवंबर देर शाम अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलीगढ़ की तरफ से टाटा टियागो कार में सवार तीन लोग आगरा जा रहे थे। कार चालक 36 वर्षीय पवन पुत्र किताब सिंह निवासी गांव बमूरी नगला थाना छर्रा जिला अलीगढ़ के साथ नगला बस्सा निवासी आसिफ पुत्र आमीन खां और 55 वर्षीय शाहबुद्दीन पुत्र बिंदू खां कार में सवार थे।
कार में सवार आसिफ अपने बच्चों को लेने अपनी ससुराल आगरा जा रहा था। जैसे ही कार अनीगढ़ी मोड़ के नजदीक पहुंची सामने से आ रहे दूध के टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। कार में सवार चालक सहित तीनों लोग घायल हो गए। कोतवाली पुलिस और हाइवे टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को हाइवे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।