India News ( इंडिया न्यूज ) Health Tips: बहुत सारे लोग खाना खाते ही पानी पी लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपकी हेल्थ को डैमेज कर सकता है। यह आदत आपका पेट को खराब करने के साथ फूड पॉइजनिंग का कारण भी बन सकता है। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे फूड के बारे में बताने जा रहे जिसको खाने के बाद आपको तुरंत पानी पीने से बचना चाहिए।
मसालेदार भोजन (Spicy foods)
बहुत ज्यादा मसालेदार भोजन के तुरंत बाद आपको पानी पीने से बचना चाहिए। अगर आप ऐसा नही करते हैं तो मुंह के चारों तरफ गर्मी फैल सकती है और तेज जलन हो सकती है। इसके वजह से आपको अचानक सूजन के साथ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
वसायुक्त भोजन ( Fatty foods )
वसायुक्त भोजन के बाद पानी ड्रींक करने से भारीपन और सूजन की भावना पैदा हो सकती है। इसके साथ आपको दिक्कत के साथ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
कार्बोनेटेड पानी या सोडा ( Carbonated beverages )
खाना के बाद सोडा या कार्बोनेटेड पानी पीने से आपको गैस और सूजन की परेशानी हो सकती है। कार्बोनेशन तृप्ति की भावना में योगदान कर सकता है और ये अपच का वजह भी बन सकता है। बता दें कि ये ज्यादातर भारी या भारी भोजन के बाद होता है।
ज्यादा मात्रा में खाना ( Heavy meals )
ज्यादा मात्रा में भोजन करने के तुरंत बाद अधिक पानी पीने से आपका पेट भरा के साथ आपको परेशानी दे सकता है। बता दें कि भोजन के दौरान ही पानी पीने की सलाह दी जाती है, न की उसके तुरंत बाद।
Also Read: Google Maps Location: गूगल अब बंद करने जा रहा अपनी ये सर्विस, पुलिस को भी नहीं मिल सकेगा किसी का लोकेशन