Hedy Lamarr: लाइफ ने उसे लग्जरी दी थी और नेचर ने गजब की खूबसूरती! इस अभिनेत्री के नाम सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार ऑर्गज्म (Orgasm) को फिल्माने का रिकॉर्ड है. उसका पति हथियारों का सौदागर था, उसके ग्राहकों की लिस्ट में थे हिटलर और मुसोलनी. लेकिन अभिनेत्री हेडी लैमर के दिल और दिमाग में तो एक साइंटिस्ट बसता था. हॉलीवुड की चकाचौंध से दूर हेडी जब एक्सपेरिमेंट टेबल पर बैठी तो दुनिया को मिले कई वैज्ञानिक चमत्कार जैसे- Wi-Fi, जीपीएस और ब्लूटूथ.