उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्र सरकार की पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री फॉर्मालिशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज स्कीम) के क्रियान्वयन में हिमाचल देशभर में अव्वल रहा है। हिमाचल का चयन आउटस्टैंडिंग परफार्मेंस स्टेट अवार्ड के लिए हुआ है। इस योजना के तहत हिमाचल को 60 करोड़ मिलेंगे, जिससे प्रदेश के 14 हजार लोग लाभान्वित होंगे।
इस योजना के तहत देशभर में एक लाख लाभार्थी चयनित हैं, जिनमें से सर्वाधिक 14000 से अधिक लाभार्थी हिमाचल से पंजीकृत हैं। प्रदेश में इस योजना को लागू करने का जिम्मा उद्योग विभाग को सौंपा गया है। 5 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस उपलब्धि के लिए उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति को दिल्ली में सम्मानित करेंगी।