Himachal News: खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना में हिमाचल को उत्कृष्ट राज्य सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित


Himachal get excellent state award in food processing enterprise scheme

नई दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों सम्मान हासिल करते उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति।
– फोटो : जनसंपर्क विभाग



विस्तार


खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ओर से दिल्ली में वैश्विक खाद्य कार्यक्रम के तहत षवर्ल्ड फूड इंडिया प्रोग्राम में हिमाचल को खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के लिए उत्कृष्ट राज्य सम्मान मिला है। उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने सम्मान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उद्घाटन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री ने एक लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह सदस्यों को राशि जारी की। इस दौरान हिमाचल के 13,427 सदस्यों को भी 50.31 करोड़ की राशि जारी हुई।

पीएमएफएमई योजना के तहत देशभर में एक लाख लाभार्थी चयनित हैं, जिनमें से सर्वाधिक 14,907 लाभार्थी हिमाचल से पंजीकृत हैं। योजना के तहत अब तक हिमाचल में 56 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है और 5 करोड़ 76 लाख रुपये जारी भी किए जा चुके हैं। प्रदेश में इस योजना को लागू करने का जिम्मा उद्योग विभाग को सौंपा गया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *