Hisar Crime News: ऑटो मार्केट से कारोबारी के अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, फिर जो हुआ… – Police ran on information of kidnapping of businessman from auto market


जागरण संवाददाता, हिसार। ऑटो मार्केट में शनिवार देर रात कारोबारी रायपुर रोड निवासी नवीन शर्मा का अपहरण कर लिया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी विजयपाल सहित पांच गाड़ियों में भारी पुलिस (Hisar Police) बल ऑटो मार्केट में दुकान नंबर 956 पर पहुंचा। पुलिस ने नवीन के साथियों से पूरे मामले की जानकारी जुटाई।

prime article banner

डीएसपी ने मोबाइल पर किया फोन तो मामला निकला कुछ और

इसके बाद नवीन का मोबाइल नंबर लेकर डीएसपी ने फोन किया तो मामला कुछ और ही निकला। नवीन ने फोन पर बताया कि वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। अब वह तोशाम रोड पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती है। डीएसपी ने अपनी टीम को तुरंत जांच करने के लिए अस्पताल भेज दिया।

अपहरण की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी हुए एक्टिव 

पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े 12 बजे कंट्रोल में सूचना मिली कि एक क्रेटा कार सवार युवकों ने आटो मार्केट से कारोबारी का अपहरण कर लिया है। सूचना मिलते पुलिस के आला अधिकारी एक्टिव हो गए। डीएसपी विजयपाल, डायल 112, सिटी थाना प्रभारी और सीआइए की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहले से ही मौजूद नवीन के दोस्त मनजीत से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News: रेलवे लाइन पार करते समय मोबाइल पर कर रहा था बात, तभी हुआ कुछ ऐसा चली गई जान; परिजन ने की ये अपील

मनजीत ने बताया कि उनके पास नवीन का फोन आया था। नवीन ने उसे कहा कि उसे काले रंग की गाड़ी में डालकर लेकर जा रहे हैं। उसके साथ कुछ हो सकता है। ये बात सुनकर मंजीत ने अपने दोस्तों और पुलिस को नवीन के अपहरण की सूचना दी।

पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी जुटाने के दिए आदेश

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नवीन के नंबर पर फोन मिलाया तो उसने खुद को अस्पताल में भर्ती बताया। डीएसपी ने नवीन की बात उसके दोस्त मंजीत समेत अन्य से करवाई। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल में जाकर संभालने और पुलिस टीम को पूरे मामले के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें: Panipat Crime News: तीन माह पहले स्टडी वीजा पर गई थी सिंगापुर, अब पुलिस ने इस आरोप में पकड़ा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *