Hisar News: अब ऑटो व ई-रिक्शा की नई पहचान 4 अंक का यूनिक कोड


Now the new identity of auto and e-rickshaw is 4 digit unique code.

हांसी ऑटो व ई-रिक्शा पर यूनिक कोड लगाते हुए पुलिसकर्मी।

हांसी। शहर में ऑटो व ई-रिक्शा पर यूनिक कोड लगने का कार्य यातायात पुलिस ने शुरू कर दिया है। पहले दिन 20 ऑटो व ई-रिक्शा पर यूनिक कोड लगाए गए। रविवार तक पुलिस सभी ऑटो व ई-रिक्शा पर यूनिक कोड लगा देगी।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा यूनिक कोड लगाने का कार्य शाम को शुरू किया गया। यूनिक कोड के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पुराना कचहरी चौक पर बने चेक पोस्ट की जगह को चिह्नित किया है। प्रतिदिन यहां पर यूनिक कोड लगाए जाएंगे। यूनिक कोड केवल उन्हीं ऑटो व ई-रिक्शा के लगाए जा रहे हैं जिनका पंजीकरण पुलिस द्वारा किया गया है। वहीं बिना आरसी के ई-रिक्शा को अभी तक इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।

यातायात पुलिस का कहना है कि इसको लेकर कोई आदेश अभी उनके पास नहीं आए हैं। बिना आरसी के ई-रिक्शा चालकों को अनुमति मिलने के बाद ही इस योजना में शामिल किया जाएगा। बता दें कि इस यूनिक कोड को सीधा डायल 112 से जोड़ा जाएगा। हालांकि अभी तक हांसी के इन यूनिक कोड को नहीं जोड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि पहले सभी ऑटो व ई-रिक्शा पर इन यूनिक कोड को लगाया जाएगा। इसके बाद इसे डायल 112 से जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस को किसी बी ऑटो व ई-रिक्शा की शिकायत मिलती है तो उसे ट्रेस करने में आसानी होगी।

यह होगा यूनिक कोड

यूनिक कोड पर पुलिस द्वारा जारी किया नंबर लिखा होगा। इसमें पहले तीन अक्षर एचएनएस से मतलब हांसी होगा। इसके बाद चार अंक का नंबर होगा। इसे यूनिक कोड कहा जाएगा। इसके साथ ही ऑटो व ई-रिक्शा का आरसी नंबर लिखा होगा। यूनिक कोड ऑटो व ई-रिक्शा के आगे, पीछे व अंदर लगाया जा रहा है। किसी भी घटना पर अगर यात्री को पुलिस को शिकायत करनी होगी तो इन चार अंक के कोड को बता कर पुलिस को शिकायत कर सकता है।

यूनिक कोड को लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिनका पंजीकरण हो गया है, उन ऑटो व ई-रिक्शा पर इस यूनिक कोड को लगाया जा रहा है। – परमजीत सिंह, एसएचओ, ट्रैफिक पुलिस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *