
हिसार। जिले के गांव आर्यनगर के पास एक महाविद्यालय के नजदीक 8-10 युवकों ने ऑटो चालक सोनू पर हमला करके घायल कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने आर्यनगर के विकास समेत 8-10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में आर्यनगर के सोनू ने बताया कि वह शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ऑटो में शहर से सवारी लेकर चला था। रास्ते में महाविद्यालय के पास एक सवारी उतरी तो एक कार और एक बाइक पर 8-10 युवक आए। आरोप है कि युवकों ने तलवार, पिस्तौल और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। युवकों ने ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में ऑटो को दौड़ा कर जान बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।