Hisar News: कार सवार ने दुकानदार से ठगे साढ़े 21 हजार रुपये


संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार

Updated Sat, 14 Oct 2023 11:03 PM IST

बरवाला।

गांव ढाणी मिरदाद के बस अड्डे के पास एक दुकानदार से कार सवार लोगों ने साढ़े 21 हजार रुपये ठग लिए। मामले की शिकायत दुकानदार गांव गुराना निवासी राजबीर सिंह ने पुलिस को दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में राजबीर सिंह ने कहा है कि उसकी ढाणी मिरदाद के बस अड्डे पर परचून की दुकान है। शुक्रवार शाम को वह अपनी दुकान पर बैठा था। तब 45 वर्षीय एक व्यक्ति आया, उसने कहा कि वह दुबई से आया है। उसने दुकानदार से कहा कि अपने देश की करंसी दिखाओ। तब दुकानदार ने उसे 500 रुपये के दो नोट निकालकर दिखाए तो वह कहने लगा कि और नए नोट दिखाओ। इसके बाद दुकानदार ने 50 हजार रुपये की नोटों की गड्डी निकालकर उस व्यक्ति को पकड़ा दी और उसने देखकर वह गड्डी दुकानदार को वापस दे दी। तभी वह व्यक्ति बाहर गया व बाहर गाड़ी में बैठी एक महिला व एक छोटी लड़की को भी बुला लाया व नोट की गड्डी दिखाने को कहा। दुकानदार ने नोट की गड्डी अपनी जेब से निकालकर उसको दे दी। वह नोटों के नंबर देखने लगा और कुछ देर बाद उसने नोट की गड्डी वापस दुकानदार की जेब में डाल दी और गाड़ी में बैठकर बरवाला की तरफ चला गया। जब कुछ समय के पश्चात दुकानदार ने जेब में रखी गड्डी की जांच की तो उसमें केवल 28500 रुपये ही मिले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *