Hisar News: ढाई घंटे में छह बदमाशाें ने 3 पेट्रोल पंप पर की डकैती


Six miscreants committed robbery at 3 petrol pumps in two and a half hours

नहला गांव के पास बदमाशों की कार।

हिसार। हिसार जिले के तीन गांव के पेट्रोल पंपों पर मंगलवार को छह बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर ढाई घंटे में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दिन में स्याहड़वा के पेट्रोल पंप से 10 हजार रुपये, धीरणवास पंप से दो लाख और पाबड़ा के पंप से एक लाख 62 हजार रुपये ले गए। वहीं, पाबड़ा गांव के पेट्रोल पंप से वारदात कर भाग रहे बदमाशों की कार को रुकवाने का प्रयास किया तो उन्होंने संचालक की कार में टक्कर मार दी और फायरिंग कर फरार हो गए। इसके अलावा डोभी गांव के एक घर के बाहर भी फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने घटनास्थलों का जायजा लिया। बदमाशों के चेहरे पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हो गए। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की पांच टीमें दबिश दे रही हैं।

धीरणवास : 40 सेकेंड में वारदात कर हुए फरार

धीरणवास गांव स्थित केएससी पेट्रोल पंप पर साढ़े तीन बजे कार सवार 6 बदमाश पहुंचे। बदमाश सीधे मैनेजर हरनाम के ऑफिस में गए। पहले दो युवक अंदर जाते हैं, दोनों के हाथों में पिस्तौल है। फिर दो युवक और आते हैं। ऑफिस के अंदर मैनेजर के अलावा दो कारिंदे थे। सभी को जान से मारने की धमकी दी और दो लाख रुपये, मोबाइल फोन और पर्स छीन लिए। 40 सेकेंड में बदमाश वारदात कर फरार हो गए।

स्याहड़वा : चार में से दो युवकों ने बांध रखा था मुंह पर कपड़ा

स्याहड़वा गांव के पास कार सवार चार बदमाशों ने तीन बजकर 5 मिनट पर पेट्रोल पंप के मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर 10 हजार लूटे और मोबाइल फोन तोड़ दिए। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पंप मैनेजर प्रवीन कुमार ने बताया कि कार से चार युवक नीचे उतर कर ऑफिस की तरफ आए। दो युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। चारों युवक ऑफिस के अंदर आए। दो युवकों ने पिस्तौल निकाली और मुझ पर और कारिंदे पर तान दी। इसके बाद 10 हजार लेकर भाग निकले।

पाबड़ा : पहले कार में तेल डलवाया, फिर की वारदात

गांव पाबड़ा में बालक-पाबड़ा मार्ग पर बने पंचग्रामी नामक पेट्रोल पंप पर साढ़े पांच बजे शाम रिट्ज कार में सवार होकर आए 6 बदमाशों ने पंप के कार्यालय से एक लाख 62 हजार रुपये की डकैती की। पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन ने बताया कि वे मंगलवार को पेट्रोल पंप पर थे। इस दौरान गांव बालक मार्ग की ओर से एक कार में 6 नकाबपोश लोग आए। उन्होंने पंप से 1510 रुपये का तेल भी डलवाया। तेल डलवाने के बाद उन्होंने पिस्तौल निकालकर कारिंदों पर तान दी। इसके बाद उन्हें पंप के कार्यालय में ले गए और नकदी निकाल फरार हो गए। इस बारे में कारिंदों ने पंप संचालक रूपेंद्र को सूचना दी। जब संचालक ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने कार में टक्कर मार दी और फायरिंग कर बाइक छीन फरार हो गए।

उधर, नहला के पास बदमाशों की कार के साथ एक्सीडेंट होने और दो बाइक छीन कर ले जाने के मामले के बाद फतेहाबाद के डीएसपी संजय बिश्नोई वारदात स्थल पर पहुंचे। मंगलवार की देर रात को घटना स्थल पर पुलिस की की टीमें बदमाशों की पहचान और तलाश के लिए भाग-दौड़ में लगी हुई थी।

एक लाल तो दूसरे ने पहनी थी काले रंग की कमीज

पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए चार बदमाश कार से उतर कर नीचे आए। चारों के हाथ में पिस्तौल थी। इस दौरान एक बदमाश ने काले तो दूसरे ने लाल रंग की शर्ट पहनी हुई थी। एक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। एक ने सफेद रंग की कमीज और काले रंग की टोपी डाली हुई थी।

विज्ञापन

——-

तीन पेट्रोल पंपों पर डकैती की वारदात और फायरिंग करने के आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जल्द आरोपियों की पकड़ लिया जाएगा। साथ लगते जिलों की सीमाओं पर भी नाकाबंदी की है। – मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक, हिसार

नहला गांव के पास बदमाशों की कार।

नहला गांव के पास बदमाशों की कार।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *