हांसी मेहंदा से बड़सी रोड पर आग लगने से जलती हुई क्रेटा गाड़ी।
हांसी (हिसार)। मेहंदा से बड़सी लिंक रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे क्रेटा कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कार में नर कंकाल के अवशेष मिले हैं। कार और कंकाल के अवशेष हांसी खंड प्रथम के पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि एवं जेबीटी सुंदर सिंह के बताए जा रहे हैं। कंकाल सुंदर सिंह का है या नहीं, पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने सुंदर सिंह के परिजनों के बयान दर्ज कर छानबीन शुरू की।
जानकारी के अनुसार बड़सी मार्ग पर दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे एक क्रेटा कार में आग लग गई। कार में लगी आग देख कर आसपास के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग से कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार में नर कंकाल के कुछ अंश मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। क्रेटा कार हांसी के पंचायत समिति की पूर्व चेयरपर्सन कृष्णा देवी के प्रतिनिधि एवं पति सुंदर सिंह की बताई जा रही है। कंकाल भी गांव गढ़ी निवासी जेबीटी सुंदर सिंह का बताया जा रहा है। सुंदर सिंह गांव दुर्जनपुर के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में तैनात था। वहीं पुलिस को मामला संदेहजनक लग रहा है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है।
परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। उनका कहना है कि इस मामले की जांच की जाए।
– जयबीर सिंह, आईओ, सोरखी पुलिस चौकी
अभी हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं। हमें किसी पर कोई शक नहीं है। डीएनए रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही कुछ कह सकते हैं। हमने अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं।
– सतीश, सुंदर सिंह के भाई
इस मामले में 174 की कार्रवाई कर रहे हैं। अभी अवशेष कब्जे में लिए हैं। डीएनए की जांच के लिए भेजा जाएगा। अभी कार के आधार पर पहचान हुई है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही पहचान होगी। भाइयों के बयान दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने अभी किसी पर शक नहीं जताया है।
– सुरेश कुमार, चौकी इंचार्ज, सोरखी