Hisar News: सड़क हादसे में व्यक्ति का टूटा जबड़ा, कार चालक के खिलाफ केस दर्ज


संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार

Updated Fri, 01 Dec 2023 10:51 PM IST

बास।

गांव सोरखी के पास आदमपुर निवासी एक व्यक्ति का सड़क हादसे में जबड़ा टूट गया। बास पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आदमपुर निवासी कुलदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 23 सितंबर को सुबह करीब 4 बजे प्राइवेट कार में बैठकर हिसार से दिल्ली जा रहा था।

जब सुबह करीब साढ़े 5 बजे सोरखी गांव के पास पहुंचा तो गाड़ी की गति ज्यादा होने के कारण चालक कंट्रोल नहीं कर सका और गाड़ी अज्ञात वाहन से टकरा गई। इससे उसके चेहरे पर काफी चोटें लगीं और उसका जबड़ा भी टूट गया। चालक ने उसे इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जहां से चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया। 29 सितंबर को उसको अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन उसके मुंह पर टांके होने के कारण वह बोल नहीं सकता था। इसके बाद अब उसने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *