HTECH कंपनी भारत में Honor के नए प्रॉडक्ट को लॉन्च करके अपनी वापसी की राह तलाश रही है. इसके लिए कंपनी ने माधव सेठ को इंडिया हेड बनाया है, जिन्होंने रियलमी को भारत में काफी ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब माधव सेठ की नई कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन का नाम Honor 9Xb है.