आंगनबाड़ी केंद्र पर हॉट कुक्क योजना का फीता काटकर शुभारंभ करते चेयरमैन कुंवर अभिमन्युराज सिंह
– फोटो : स्वयं
विस्तार
अलीगढ़ में गभाना कस्बे के आंगनबाड़ी केंद्र पर 24 नवंबर को बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए हॉट कुक्ड फूड योजना का शुभारंभ चेयरमैन कुंवर अभिमन्युराज सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान चेयरमैन ने बच्चों को भोजन भी परोसा।
इस सीडीपीओ अनिल दत्तात्रेय योजना में आंगनबाडी केंद्रों के तीन- छह वर्ष तक के बच्चों को अब गर्म भोजन मिलेगा। इस दौरान सभासद स्नेहलता सिंह, अनिल प्रधान, राजकुमारी सिंह, भगत सिंह, रेखा सिंह, सरोज देवी,पवित्रा देवी, अखिलेश सिंह, दिलीप शर्मा, विक्रम सिंह, हिमांशु सिंह आदि मौजूद रहे।
यह है हॉट कुक्ड फूड योजना
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सूखा राशन चावल, दलिया, गेंहू आदि दिया जाता है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया। अब आंगनबाड़ी केंद्र पर तीन से छह साल के बच्चों को सूखे राशन की जगह मिड डे मील की तरह गर्म भोजन दिया जाएगा। हॉट कुक्ड फूड योजना लंबे समय से यूपी में बंद थी, अब इसे फिर से शुरू किया गया है।