HP ने लॉन्च किया अपना नया गेमिंग लैपटॉप, कीमत 1.5 लाख से भी ज्यादा; जानें डिटेल – HP OMEN Transcend 14 gaming laptop launched know the price features and specifications


जानी मानी कंपनी HP अपने कस्टमर्स के लिए नया गेमिंग लैपटॉप लेकर आया है। इसे HP OMEN Transcend 14 नाम दिया गया है। कंपनी ने इसे आज यानी 3 अप्रैल को लॉन्च किया है।कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को 174999 रुपये में पेश किया गया है। यहां हम आपको इस डिवाइस से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *