—
पांवटा साहिब, 20 नवंबर : क्रिकेट विश्व कप 2023 (cricket world cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत (India) की हार के बाद देश भर के क्रिकेट प्रेमी दुखी हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के एक चालक की मैच देखने के दौरान मौत हो गई। मोबाइल पर मैच देखने के दौरान युवा चालक को दिल का दौरा पड़ गया।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के गिरीपार के चौकी मर्गवाल गांव के रहने वाले 32 वर्षीय सूरज हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक (Indian cricket fans) की तरह रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) का फाइनल मुकाबला देख रहे थे। इसी दौरान सूरज को अचानक ही सीने में दर्द उठना शुरू हो गया। हालांकि तबीयत बिगड़ती देख उसे पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक वो दुनिया को अलविदा कह चुका था।
—
—
—
—
—
—
बता दें कि सूरज HRTC में युवा ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि चालक की ड्यूटी पांवटा-कांडोंच्योग रूट पर थी। गंतव्य पर पहुंचने के बाद मोबाइल (Mobile) में क्रिकेट मैच (Cricket Match) देख रहा था। बस चलाने के दौरान भी (Travelling) भी वो (Bus Driver) से मैच का स्कोर (Match Score) पूछ रहा था।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बेहद दर्दनाक बात ये है कि वो अपने माता-पिता की इकलौती औलाद (only child) थी। हादसों में एक बेटे व बेटी को खो चुके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। वहीं दो नन्हें बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया। इकलौती संतान को हमेशा के लिए खो चुके माता-पिता बेसुध हैं। बताया जा रहा है कि सूरज का एक भाई बचपन में ही नदी में डूब गया था, बहन भी संसार को अलविदा कह गई थी।
जानकारी के मुताबिक दो साल पहले ही सूरज को हिमाचल पथ परिवहन में बतौर चालक नौकरी मिली थी। सूरज अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। कुछ समय पहले सूरज अस्वस्थ रहता था, लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ था। पावंटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।