Hyundai, Tata, Mahindra… कोई नहीं टक्कर में, सब इस कार कंपनी के चक्कर में!


Top Selling Car Brand In Oct 2023: मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2023 महीने में अपनी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री रिकॉर्ड की है. इसके साथ ही, यह देश में सबसे अधिक कार बिक्री वाली कंपनी बनी रही. अक्टूबर 2023 में सालाना आधार पर इसकी बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 1,99,217 यूनिट पर पहुंच गई. इस संख्या से मारुति सुजुकी ने अपने मासिक बिक्री के रिकॉर्ड को तोड़कर नई ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. पिछले साल अक्टूबर महीने में कंपनी ने 1,67,520 कारें बेची थीं.

देश में 1,77,266 यूनिट्स बिकीं

कंपनी ने बताया कि अक्टूबर में उसने घरेलू बाजार में 1,77,266 यूनिट्स बिक्री हासिल की, जो उसके सबसे बेहतरीन आंकड़े में गिनी गए हैं. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,47,072 यूनिट रही थी. यानी, अक्टूबर 2023 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री में लगभग 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में बड़ा उछाल

अक्टूबर 2023 में कंपनी की घरेलू बाजार में यात्री वाहन (कारें) बिक्री 1,68,047 यूनिट्स रही, जो अक्टूबर 2022 में 1,40,337 यूनिट्स पर थी. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में, कंपनी ने 91 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे बिक्री 59,147 यूनिट्स हो गई जबकि अक्टूबर 2022 में 30,971 यूनिट थी. इस सेगमेंट में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, और एक्सएल6 जैसे मॉडल्स शामिल हैं.

Hyundai, Tata, Mahindra… सब पीछे

हुंडई की घरेलू बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे बिक्री 55,128 यूनिट पर पहुंची जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी बिक्री 48,001 यूनिट थी. दूसरी ओर, टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड की थोक बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 48,337 यूनिट रही, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. इसके अलावा, महिंद्रा के यूटिलिटी व्हीकल्स की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि की गई, जिससे बिक्री 43,708 यूनिट पर पहुंच गई.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *