ICC ने दिया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एक और बड़ा झटका, अंडर-19 वर्ल्ड कप की छीनी मेजबानी; अब इस देश में खेला जाएगा टूर्नामेंट – ICC shifted Under 19 World Cup from Sri Lanka to South Africa after suspension of Sri Lanka cricket board


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आईसीसी ने क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीन ली है। अंडर-19 वर्ल्ड कप अब श्रीलंका की जगह साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत 14 जनवरी से होनी है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 फरवरी 2024 को खेला जाना है।

श्रीलंका से छीनी मेजबानी

आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए अंडर-19 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका की जगह अब साउथ अफ्रीका में करने का फैसला लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यह कदम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने के बाद उठाया है। बता दें कि सरकार के हस्तक्षेप के चलते आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।

श्रीलंका टीम ले सकेगी टूर्नामेंट में हिस्सा

हालांकि, आईसीसी ने साफ किया है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले पाएगी। श्रीलंका बाकी टीमों की तरह ही टूर्नामेंट में खेलेगी, जिसकी पुष्टि खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने की है। विश्व कप की मेजबानी हाथ से जाना श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए यकीनन बड़ा झटका भी है।

यह भी पढ़ें- Ab Devilliers ने चुनी World Cup 2023 की बेस्ट टीम, Jasprit Bumrah को किया बाहर; 5 भारतीय प्लेयर्स को दी जगह

कब से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

अंडर-19 विश्व कप का आगाज 14 जनवरी 2024 से होना है। साउथ अफ्रीका की धरती पर टूर्नामेंट का अब आयोजन होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा। यानी एक महीने लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अंडर-19 चैंपियन टीम का फैसला हो सकेगा।

हालांकि, टूर्नामेंट का टकराव साउथ अफ्रीका टी-20 लीग की तारीखों के साथ होगा, जिसका आयोजन 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच होना है। इसके बावजूद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि बोर्ड दोनों टूर्नामेंट का आयोजन अच्छी तरह से करने में सफल रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *