ICC Cricket World Cup: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम लाई जाएगी विश्व कप की ट्रॉफी


ICC ODI Cricket World Cup: World Cup trophy will be brought to Dharamshala Cricket Stadium

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम लाई जाएगी विश्व कप की ट्रॉफी
– फोटो : संवाद

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के मैचों से पहले ट्रॉफी लाई जाएगी। विश्व कप की ट्रॉफी के स्वागत के लिए स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्रिकेट प्रेमी विश्व की ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं। ट्रॉफी क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितंबर को लाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक भारत में हो रहे आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी की यात्रा का सफर 27 जून से शुरू हुआ था। 11 चरणों में ट्रॉफी 18 देशों में घूमते हुए सितंबर के शुरू में भारत पहुंची है। इसके बाद ट्रॉफी को विश्व कप के मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों में लाया जा रहा है।

27 सितंबर को यह ट्रॉफी धर्मशाला पहुंचेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के पांच मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें पहला मुकाबला 7 अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 10 अक्तूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होगा। 17 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड, 22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड और 28 अक्तूबर को न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा। 27 सितंबर को ट्रॉफी 12:30 बजे गगल एयरपोर्ट पहुंचेगी।

इसके बाद शहीद स्मारक पर लाई जाएगी। इसके बाद मैक्लोडगंज ले जाया जाएगा, वहां से इसे स्टेडियम में पहुंचाया जाएगा, जहां पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के मैचों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं जिन्हें समय पर पूरा कर लिया जाएगा। 27 अक्तूबर को धर्मशाला स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप की ट्राॅफी पहुंचेगी। ट्राॅफी के स्वागत में स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *