ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: न्यूजीलैंड की हार से जगी पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद, सेमीफाइनल के लिए क्या है समीकरण


ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: आईसीसी विश्वकप 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 388 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 383 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी हार से पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद अभी भी कायम है. अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बराबर अंक है. हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड नंबर तीन और ऑस्ट्रेलिया नंबर चार पर है. जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल.

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: तीसरे नंबर पर कायम न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया को दो अंकों का फायदा

न्यूजीलैंड के छह मैच में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.232 है. ऑस्ट्रेलिया के छह मैचों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.970 है. अंक तालिका में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका है. साउथ अफ्रीका के छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक हैं. साउथ अफ्रीका की नेट रन रेट  +2.032 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है. टीम इंडिया के पांच मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक है. भारत का नेट रन रेट +1.353 है. 

Standing Teams Match Won Lost Points NRR
1 South Africa 6 5 1 10 2.032
2 India 5 5 0 10 1.659
3 New Zealand 6 4 2 8 1.232
4 Australia 6 4 2 8 0.970
5 Sri Lanka 5 2 3 4 -0.205
6 Pakistan 6 2 4 4 -0.387
7 Afghanistan 5 2 3 4 -0.969
8 Bangladesh 5 1 4 2 -1.253
9 England 5 1 4 2 -1.634
10 Netherlands 5 1 4 2 -1.902

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: दो परिस्थितियों में सेमीफाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान

न्यूजीलैंड की हार के बाद प्वाइंट्स टेबल के हिसाब से पाकिस्तान की विश्वकप के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद कायम है. पाकिस्तान के अभी तीन मैच बचे हैं. ये तीन मैच इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ है. पाकिस्तान यदि तीनों मैच जीत जाता है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. वहीं, न्यूजीलैंड के अगले तीन मैच दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ है. न्यूजीलैंड यदि अपने तीनों मैच हारती है तो उसके आठ अंक ही रहेंगे. ऐसे में पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा. वहीं, पाक एक भी मैच हारता है तो फिर उसकी आखिरी उम्मीद भी खत्म हो जाएगी.  इसके अलावा नंबर चार पर ऑस्ट्रेलिया के भी आठ अंक है. ऑस्ट्रेलिया यदि अपने अगले तीनों मैच हार जाती है तो भी पाकिस्तान क्वालिफाई कर लेगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया एक मैच जीतती है और पाक तीनों मैच जीतता है तो दोनों टीमों के 10-10 अंक होंगे. इस सूरत में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी.

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है विश्वकप 2023

TRENDING NOW

विश्वकप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. अंत में अंक तालिका की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल खेलेगी. यदि दो टीमों के एक जैसे अंक है तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. पहला सेमीफाइनल पहली क्वालिफायर और चौथी क्वालिफायर टीम के बीच वानखड़े स्टेडियम मुंबई में 12 नवंबर को खेला जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा. टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *