
अधिक पढ़ें
ICC Cricket World Cup Final 2023: भारतीय टीम एक और फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र माेदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी साल दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं. तब कंगारू टीम को जीत मिली थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और लगातार 10 मैच जीते हैं. इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में भी भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. हालांकि 2003 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. ऐसे में रोहित बदला लेने भी उतरेंगे. बतौर कप्तान रोहित यदि फाइनल जीतने में कामयाब रहे, तो खास लिस्ट में जगह बना लेंगे. इससे पहले कपिल देव और एमएस धोनी बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीत चुके हैं.
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 से हराया. इस मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा, तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए थे. वे वनडे क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम-4 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात दी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है और अब तक 5 टाइटल जीत चुकी है. इसी साल भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी आमने-सामने हुए थे. तब पैट कमिंस की अगुआई वाली कंगारू टीम को जीत मिली थी. ऐसे में रोहित के लिए फिर से पैट कमिंस की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा.
World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया को फाइनल जीतने की आदत, संभलकर रहना रोहित! एशिया की 3 बड़ी टीमों को मिली करारी हार
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. मैच के दौरान एक लाख अधिक फैंस स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. पहली बार पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है. कुल 10 टीमें उतरी थीं और 48 मुकाबले खेले हैं. 8 टीमें अब तक टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं और टूर्नामेंट का सिर्फ एक मैच बचा है.