
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच को लेकर आज नीदरलैंड की टीम धर्मशाला पहुंची. इस दौरान कांगड़ा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ नीदरलैंड की धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होगी. पढ़िए पूरी खबर…(Netherlands cricket team reached Dharamshala) (Dharamshala Cricket Stadium) (ICC World Cup 2023)
धर्मशाला: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर अब तक धर्मशाला में 2 मैच हो चुके हैं. वहीं, अब 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच भिड़ंत होगी. इसको लेकर आज नीदरलैंड की टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची. जहां एचपीसीए के पदाधिकारियों ने नीदरलैंड के खिलाड़ियों को हिमाचली टोपी और मफलर भेंट कर का स्वागत किया. जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मशाला होटल में ले जाया गया.
धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट विश्व कप मुकाबले को लेकर दोपहर 3 बजे नीदरलैंड की टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट से नीदरलैंड के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा घेरे में लग्जरी वाहनों में धर्मशाला स्थित होटल लाया गया. दोपहर करीब 3:20 पर नीदरलैंड टीम धर्मशाला पहुंची. वीरवार को नीदरलैंड की टीम सुबह 10 बजे स्टेडियम में अभ्यास करेगी. बता दें कि अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से एक मैच हार चुकी है. अब नीदरलैंड की टीम 17 अक्टूबर को एचपीसीए के घर्मशाला स्टेडियम में होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.
गौरतलब है कि धर्मशाला में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर 5 मुकाबले होंगे. जिसमें 2 मैच हो चुके हैं और तीन मैच अभी होने बाकी हैं. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 8 देशों की टीमों के बीच 5 मुकाबले होंगे. इसमें पहले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम धर्मशाला स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच खेल चुके हैं. वहीं, 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा.
वहीं, बात अगर बांग्लादेश और इंग्लैंड टीम की करें तो सुबह 10 बजे के करीब बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी स्पेशल विमान के जरिए कांगड़ा हवाई अड्डे से अपने अगला मैच खेलने में लिए रवाना हो गई. जबकि दोपहर करीब 1 बजे इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी स्पेशल विमान से कांगड़ा हवाई अड्डे से रवाना हो गए.