ICC World Cup 2023: धर्मशाला में आज से क्रिकेट का धूम-धड़ाका, सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा मैच


Edited By Vijay, Updated: 07 Oct, 2023 12:00 AM

icc world cup 2023

विश्व के खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार धौलाधार की तलहटी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार सुबह से आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच बंगलादेश-अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले लीग मैच से शुरू हो जाएगा।

धर्मशाला (तनुज): विश्व के खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार धौलाधार की तलहटी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार सुबह से आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच बंगलादेश-अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले लीग मैच से शुरू हो जाएगा। स्टेडियम में सुबह 10.30 बजे यह मैच शुरू होगा। मैच शुरू होने से पहले एचपीसीए कन्या पूजन करवाएगा। स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री 8.30 बजे शुरू हो जाएगी। इसके अलावा यहां 4 और मुकाबले होंगे। 10 अक्तूबर को इंगलैंड-बंगलादेश, 17 अक्तूबर को साऊथ अफ्रीका-नीदरलैंड, 22 को भारत-न्यूजीलैंड तथा 28 अक्तूबर को न्यूजीलैंड-अस्ट्रेलिया में मुकाबला होगा। 

स्टेडियम में ये सामान लेकर न आएं दर्शक
मैच देखने आने वाले दर्शक स्टेडियम में एल्कोहल, ऑडियो रिकॉर्डर, बैग, बोतल, कैन, कैमरा, सिक्के, फ्लैग, ज्वलनशील सामान, लैपटॉप, लाइटर, माचिस, संगीत यंत्र, पोस्टर, बैनर, पावर बैंक, स्प्रे, बैलून, ब्लॉक, तंबाकू, गुटखा, हैल्मेट, लकड़ी की छड़ी, पैन-पैंसिल, रेडियो, सैल्फी स्टिक, सपोर्टिंग बाल अंदर नहीं ले जा सकते हैं।

3 दिन मौसम साफ, 10 व 11 को वर्षा की संभावना 
राज्य में 3 दिन मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा लेकिन 10 व 11 अक्तूबर को फिर से बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार10 अक्तूबर को बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। 11 अक्तूबर को सभी क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। शुक्रवार को धर्मशाला का अधिकतम तापमान 30 डिग्री  तथा न्यूनतम 17.2 डिग्री सैल्सियस रहा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

और ये भी पढ़े


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *