INA vs CAB: एक भी गेंद खेले बिना मैच जीत गई ये टीम, जानिए क्रिकेट के मैदान पर कैसे हुआ यह करिश्मा


Indonesia vs Cambodia Cricket Match: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्या आपने कभी एक ऐसा मैच देखा है, जिसमें एक पारी भी पूरी नहीं हुई हो और मैच का फैसला आ गया हो. इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच एक ऐसा ही मैच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कंबोडिया को बिना एक भी गेंद गेंदबाजी किए ही हार का सामना करना पड़ा.

एक भी गेंद खेले बिना जीती टीम

दरअसल, 23 नवंबर को इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच एक मैच खेला गया था. इस मैच में कंबोडिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी, और 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक ऐसी घटना घटी कि मैच वहीं खत्म हो गया. इंडोनेशिया के गेंदबाज धनेश शेट्टी 12वां ओवर फेंक रहे थे, और तीसरी गेंद पर उन्होंने कंबोडिया के बल्लेबाज लुकमान बट्ट के खिलाफ आउट की अपील की, और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. लुकमान बट्ट और उनके साथ नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज को अंपायर का यह फैसला पसंद नहीं आया, और उन्होंने इसका विरोध किया. अंपायर ने जब अपने फैसले पर टिके रहने की बात की तो कंबोडिया के दोनों बल्लेबाज मैच छोड़कर मैदान से बाहर चले गए. उसके बाद कंबोडिया की टीम ने मैच को आगे खेलने से ही इंकार कर दिया.

कंबोडिया के द्वारा मैच खेलने से इंकार करने के बाद मैच रेफरी ने इंडोनेशिया को मैच का विजेता घोषित कर दिया, और इस तरह से इंडोनेशिया की टीम एक भी मैच खेले बिना ही मैच जीत गई. इस जीत के साथ इंडोनेशिया ने इस सीरीज को 4-2 से जीत लिया. इस टी20 सीरीज का पहला मैच बाली में खेला गया था, जिसमें इंडोनेशिया को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी. उसके बाद दूसरे टी20 मैच में भी इंडोनेशिया ने एकतरफा अंदाज का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया. 

लगातार हार से बौखला गई कंबोडिया

उसके बाद तीसरे टी20 मैच में कंबोडिया ने वापसी की, और 8 विकेट से मेज़बान इंडोनेशिया को मात दी. चौथे टी20 मैच में एक बार इंडोनेशिया ने 104 रनों से कंबोडिया को हराया, और सीरीज़ में अपनी चौथी जीत दर्ज की. इस सीरीज का पांचवा मैच कंबोडिया ने 7 विकेट से जीता था, और सीरीज 3-2 पर आ गई थी. हालांकि, आखिरी टी20 मैच में इंडोनेशिया को बिना बल्लेबाजी किए ही जीत मिल गई और वो सीरीज को 4-2 से जीत गई.

यह भी पढ़ें: ‘ऐसा कभी किसी क्रिकेटर ने नहीं बोला होगा’, हारिस रऊफ की हरकत से हैरान हो गए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *