Shiv Sena on India-Pakistan Match: क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जोरदार स्वागत के वायरल वीडियो पर शिवसेना (यूबीटी) ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के सांसद संजय राउत ने शनिवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “यह केवल गुजरात में ही हो सकता है. अगर यह किसी अन्य राज्य में हुआ होता तो पार्टी ने हंगामा खड़ा कर दिया होता.”
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि दिवंगत राजनेता ने पाकिस्तान टीम को (महाराष्ट्र में खेलने से) रोक दिया था क्योंकि हमारे सैनिकों, कश्मीरी पंडितों की हत्या हो रही थी. बीजेपी ने बाल ठाकरे के नाम पर महाराष्ट्र में सरकार बनाई लेकिन उनके आदर्शों का पालन नहीं किया.”
‘बाल ठाकरे के सिद्धांतों को शिंदे भी भूले’
उन्होंने कहा, “बाल ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कई मौकों पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों पर आपत्ति जताई. उनका विचार था कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता तब तक क्रिकेट मैच नहीं हो सकते. बीजेपी ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के बाद पूर्व ठाकरे वफादार एकनाथ शिंदे की मदद से सरकार बनाई, जिन्होंने शिवसेना विधायकों के विद्रोह का नेतृत्व किया था. शिंदे ने दावा किया था कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना बाल ठाकरे की ओर से निर्धारित राजनीतिक सिद्धांतों से भटक गई है. पर अब भारत-पाक मैच हो रहा है तो शिंदे और बीजेपी दोनों चुप हैं. अब शिंदे के सिद्धांत कहां गए.”
बता दें कि पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान टीम के गुजरात पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हो रहा है. इस वीडियो को लेकर ही शिवसेना ने भी विरोध किया है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जय शाह की भी काफी आलोचना की गई है, जो बीसीसीआई के सेक्रेटरी हैं.
ये भी पढ़ें
Israel Hamas War: हमास के हमले से ठीक पहले अमेरिका ने इजरायल को किया था अलर्ट, रिपोर्ट में खुलासा