IND vs AFG: दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे


ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आज भारत का मैच अफगानिस्तान के साथ हो रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज-तर्रार पारी खेलकर 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

रोहित शर्मा आय दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनाते रहते हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड उनके लिए काफी खास होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे-लंबे छक्के लगाने के कारण रोहित शर्मा को उनके फैन्स “हिटमैन” कहते हैं, और आज हिटमैन ने दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर  गए हैं. क्रिस गेल ने 551 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 553 छक्के लगाए थे, जबकि रोहित शर्मा 473 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 554 छक्के लगा चुके हैं.

रोहित ने बनाया सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

इस ख़बर को लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने 4 छक्के लगा चुके थे. रोहित ने 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 गेंदों में 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके अलावा ईशान किशन भी 47 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं भारतीय टीम का स्कोर 18.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 157 रन है.

इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 272 रन बनाए थे, जिसमें सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी हशमतुल्लाह शाहिदी ने खेली थी. उनके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई भी 62 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, जबकि हार्दिक पांड्या ने भी आज अपने जन्मदिन के दिन 2 विकेट चटकाने में कामयाबी पाई. इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को भी एक-एक विकेट पाने में कामयाबी हासिल हुई.

यह भी पढ़ें: ‘हमास’ का समर्थन करना रिजवान को पड़ा महंगा! भारतीय फैंस ने जमकर लगाई फटकार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *