वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।

IND vs AFG Dream 11 Prediction: ICC ODI World Cup 2023 का 9वां मुकाबला भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट और कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को खराब शुरूआत मिली थी, टीम ने मात्र 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर केएल राहुल और विराट कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की मजबूत शानदार साझेदारी हुई। विराट कोहली ने (85 रन) और केएल राहुल ने (97 रन) की नाबाद पारी खेली। भारत ने 41.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवरों में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेश ने 34.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। मेजबान टीम इंडिया अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम वापसी करना चाहेगी।
(IND vs AFG) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- भारत बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 9वां मैच
दिन और समय- 11 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह– अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली
मौसम का हाल- साफ रहेगा
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
कौन जीत सकता है मैच- भारत
(IND vs AFG) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
अरूण जेटली स्टेडियम की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए ही एक संतुलित पिच है। तेज गेंदबाज पिच की दोहरी गति वाली प्रकृति का उपयोग कर सकते हैं और बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले टीम बल्लेबाजी करने का फैसला चुन सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 207 रन है।
इस पिच पर पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन बोर्ड पर लगाए थे। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 326 रन बनाए थे। भारत बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले में भी अच्छे-खासे रन बनते हुए नजर आएंगे।
(IND vs AFG) भारत बनाम अफगानिस्तान (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:
मैच- 3
भारत- 2
अफगानिस्तान- 0
टाई- 1
(IND vs AFG) भारत बनाम अफगानिस्तान (Full squad) फुल स्क्वॉड:
भारत (India):
ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
अफगानिस्तान (Afghanistan):
हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकरम अलीखिल, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन अल हक
(IND vs AFG) भारत बनाम अफगानिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
भारत (India):
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटटीकपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान (Afghanistan):
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी
यहां देखें- India (IND) vs Afghanistan (AFG) Live Score
भारत बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले के लिए संभावित बेस्ट ड्रीम 11 टीम:
(IND vs AFG Dream 11 Prediction) ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head):
केएल राहुल, ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रहमत शाह, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवीन उल हक
कप्तान- केएल राहुल उपकप्तान- विराट कोहली
(IND vs AFG Dream 11 Prediction) ड्रीम 11 ग्रैंड लीग (Dream 11 Grand League):
केएल राहुल, रहमानुल्लाह गुरबाज, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवीन उल हक
कप्तान- विराट कोहली उपकप्तान- केएल राहुल