IND vs AFG Pitch Report: दिल्ली में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंदबाजों का चलेगा जादू, जानें किसके हक में रहेगी पिच


दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार अंदाज में अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया है। उन्होंने अपने ओपनिंग मैच में 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटाई है। वहीं अब उनका दूसरा मैच अफगानिस्तान से 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है। बता दें कि अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। जहां एक तरफ भारत अपना जीत का मोमेंटम बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान मेजबान देश भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने को देखेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना है। तो आइये जानते हैं कि इस मुकाबले में दिल्ली की पिच का मिजाज कैसा हो सकता है।

पिच रिपोर्ट

दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से यहां बल्लेबाजों को अधिक फायदा मिलता है। इसके अलावा यह पिच धीमा भी रहती है, जिसके चलते स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। पहली पारी का औसत स्कोर अरुण जेटली स्टेडियम में वनडे में 230 है, तो दूसरी पारी का 207।

Aiden Markram के तूफान में बहा Sri Lanka, South Africa ने बनाया World Cup का सबसे बड़ा स्कोर

वहीं दिल्ली में इस वर्ल्ड कप का यह दूसरा मैच (भारत-अफगानिस्तान) होगा। इससे पहले श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का मैच एक हाई स्कोरिंग मैच रहा था। उस मैच में रनों का अंबार लगा था। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने मिलाकर कुल 754 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 428 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने भी 326 रन ठोक दिए थे। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान का मैच भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है।

मैच के लिए दोनों टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।
BAN vs AFG: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज मचाएंगे तहलका, जानें बांग्लादेश-अफगानिस्तान की पिच के साथ वेदर रिपोर्ट World Cup 2023: इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम, ऐसी होगी प्लेइंग XI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल रहे शुभमन गिल, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ी को मिली जगह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *