भारत बनाम अफगानिस्तान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला बुधवार (11 अक्तूबर) को खेलेगी। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला होगा। टीम इंडिया ने अपने पहेल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं, अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अफगान टीम भारतीय मैदान पर पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ कोई वनडे मैच खेलेगी।
भारतीय टीम की बात करें तो वह दिल्ली में चौथी बार विश्व कप में कोई मैच खेलेगी। एशियाई में चौथी बार टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इससे पहले तीनों मौकों पर दिल्ली में टीम इंडिया कम से कम एक मैच जरूर खेली है। 1987 में उसने ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से हराया था। 1996 में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2011 में नीदरलैंड को पांच विकेट से परास्त किया था। इस तरह टीम ने यहां तीन विश्व कप मैच में दो जीते हैं।