हरभजन सिंह अनुष्का शर्मा अथिया शेट्टी (फोटो- instagram/twitter screengrab)
Harbhajan Singh comment on Anushka Sharma Athiya shetty:हरभजन सिंह ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बॉलीवुड अभिनेत्रियों अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया। इसके बाद वे हर तरफ बुरी तरह ट्रोल होने लग गए।
अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल की पत्नियां हैं। ये दोनों इस महामुकाबले में अपने पतियों को सपोर्ट करने आई थी। ऐसे में मैच के दौरान जैसे ही कैमरामैन ने दोनों पर फोकस किया कमेंट्री बॉक्स में बैठे हरभजन सिंह ने दोनों के क्रिकेटिंग नॉलेज पर सवाल खड़े कर दिए।
संबंधित खबरें
हरभजन ने कही ये बात
कैमरामैन ने जैसे ही अनुष्का-अथिया को दिखाया तो हरभजन सिंह ने ऑन एयर कहा कि “यही मैं सोच रहा था कि बात क्रिकेट की हो रही होगी या फिर फिल्मों की..क्योंकि क्रिकेट के बारे में तो मैं जानता नहीं कितनी समझ होगी।” (मैं यही सोच रहा था कि क्या वे क्रिकेट या फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं.. क्योंकि मुझे नहीं पता कि वे क्रिकेट को कितना समझते हैं)’ हरभजन की इस टिप्पणी पर बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर वे जमकर ट्रोल होने लग गए।
भारत ने दिया आसान लक्ष्य
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेलकर भारत को एक और तेज शुरुआत दी। बाद में विराट कोहली और केएल राहुल को 67 रनों की मजबूत साझेदारी की। कोहली ने 60 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जबकि राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन बनाए।यह जोड़ी अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रही और भारत 240 रन पर ऑल आउट हो गई।