IND Vs AUS World Cup 2023 Final: भारत के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा रविवार (19 नवंबर) को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नहीं देख रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है, साथ ही इसकी वजह भी बताई है.
आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में नीली जर्सी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”नहीं, नहीं, मैं मैच देखने का प्लान नहीं बना रहा हूं (राष्ट्र के प्रति मेरी सेवा में हूं) लेकिन मैं वास्तव में यह जर्सी पहनूंगा और खुद को एक सीलबंद चैंबर में स्थापित करूंगा, जहां बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होगा, जब तक कि कोई दस्तक देकर मुझे न बताए कि हम जीत गए हैं…”
No, no, I am not planning to watch the match (my service to the nation 🙂) But I will, indeed, be wearing this jersey and installing myself in a hermetically sealed chamber with no contact with the outside world until someone knocks and tells me we’ve won… pic.twitter.com/HhMENqORp1
— anand mahindra (@anandmahindra) November 19, 2023
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए टीएम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप फाइनल से पहले टीम इंडिया शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने X पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया को शुभकामनाएं. 140 करोड़ भारतीय आपका हौसला बढ़ा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप खूब चमकें, अच्छा खेलें और खेलभावना को बरकरार रखें.’’ मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स फाइनल मैच देखेंगे.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: 315 तक पहुंच सकता है भारत का स्कोर, पिच क्यूरेटर की मानें तो फाइनल में भारत की जीत पक्की?