Ind Vs Aus Final LIVE Updates: विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी, स्टार्क की गेंदों पर 2 लगातार चौके जड़ने के बाद फिर मारी बाउंड्री


27 seconds ago

<!–

–>

Nov 19, 2023

India vs Australia Final Live Updates: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच शुरू हो गया है. 20 साल बाद दोनों शक्तिशाली टीमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए एक दूसरे के सामने हैं. इस महामुकाबले को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. आम जनता से लेकर अभिनेता और राजनेता तक सभी इस सुनहरा अवसर के साक्षी बनने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी भी इस मैच को देखने अहमदाबाद आने वाले हैं.

LIVE UPDATES…


<!–

Key Events

  • Ukraine’s president has denounced a
    Russian missile strike on a Ukrainian shopping centre as
    one of the “most brazen terrorist acts in European
    history”
  • Around 1,000 people were in the
    building when the attack happened, Volodymyr Zelensky
    says
  • At least 13 have been killed, but it’s
    feared the number of victims could increase
  • G7 leaders, meeting in Germany, have
    described the missile strike as “abominable”
  • They say indiscriminate attacks on
    innocent civilians constitute a war crime, adding
    Russian President Putin and those responsible will be
    held to account
  • Earlier they pledged to support
    Ukraine “for as long as it takes” and told Russia it
    must allow free passage of food from Ukraine

–>

<!–

Get alerts for live updates
Turn on notifications to receive alerts as stories develop in real-time. You can manage alerts in your app’s settings.

–>


<!–

–>

<!–

–>

<!–

Key Event

  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    Wait for mini-auction and IPL
    2023 begins
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    Who could the franchises chase?
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    Both CSK captains from 2022 in
    one frame
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    Purse Remaining
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    Delhi Capitals go for stability
    – full info
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    No big surprise from Rajasthan
    Royals
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    RCB keep it simple – full squad
    out
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    Lucknow Super Giants – no
    Holder, Pandey (and more news)
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    Champions Gujarat Titans –
    complete list
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    KKR – the complete update
  • 15 Nov 2022, 9:09 pm
    Punjab Kings – the deets

–>
<!–

–>

<!–

Show key events

–>

<!–

Latest

Oldest

Latest

Oldest

–>
<!–

–>

World Cup 2023 Final Live Cricket Updates: क्रिकेट वर्ल्ड 2023 की खिताबी जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे शुरू हो गई है.



Nov 19, 2023 17:18 (IST)



शमी ने आते ही लगाया चौका

World Cup Final: केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए मोहम्मद शमी ने चौका जड़ दिया. क्रीज पर सूर्या (12) और मोहम्मद शमी (6) हैं. | स्कोर 211/6 (43) 

Nov 19, 2023 17:13 (IST)



203 रन पर भारत का छठां विकेट गिरा

6वां विकेट गिरने के बाद भारत की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई है, जडेजा के बाद अब केएल राहुल भी आउट हो गए है. राहुल ने 107 गेदों में 66 रन बनाए, राहुल के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर आएंगे.

Nov 19, 2023 17:08 (IST)



भारत के 200 रन पूरे, केएल राहुल और सूर्या क्रीज पर
41 ओवर में भारत ने 200 रन बना लिए हैं, क्रीज पर केएल राहुल और सूर्या जमे हैं. अब यह देखना है कि बचे हुए 9 ओवरों में इंडिया कितने रन बनाती है.

Nov 19, 2023 17:04 (IST)



40 ओवर में भारत का स्कोर 197 रन

केएल राहुल के क्रीज पर मौजूदगी से भारत ने 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं,  केएल राहुल (64)  और सूर्यकुमार यादव (8)  पर खेल रहे हैं. |  स्कोर-  197/5 (40) 

Nov 19, 2023 17:01 (IST)



KL Rahul राहुल ने 100 गेदों में बनाए 62 रन
केएल राहुल ने 100 गेदों में 61 रन बना लिए हैं, विपरीत परिस्थितियों में दोनों स्कोर बोर्ड को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं.  केएल राहुल (61)  और सूर्यकुमार यादव (6)  |  स्कोर-  192/5 (39) 

Nov 19, 2023 16:49 (IST)



जडेजा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर

World Cup Final: जडेजा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार क्रीज पर आए हैं और काफी संभलकर क्रिकेट खेल रहे हैं. केएल राहुल (55)  और सूर्यकुमार यादव (0)  |  स्कोर-  179/5 (37) 

Nov 19, 2023 16:44 (IST)



भारत को लगा पाचवां झटका

कोहली के विकेट से भारत उबरा नहीं था तब तक रविन्द्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट हो गए, जडेजा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर आएंगे, यह मैच सूर्या के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकता है. इंडिया का स्कोर 178/5 (35.5)  

Nov 19, 2023 16:40 (IST)



राहुल का अर्धशतक
87 गेंदों में केएल राहुल ने 52 रन बना लिए हैं. 35 ओवर में भारत के 4 विकेट पर 173 रन बन चुके हैं.  दूसरी छोर पर रविन्द्र जडेजा जमे हैं. जडेजा 21 गेंदो में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Nov 19, 2023 16:19 (IST)



विराट के बाद अर्धशतक के करीब केएल राहुल
India vs Australia Final: विराट कोहली के बाद अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं केएल राहुल उन्होंने 75 गेंदों में 44 रन बना लिए हैं.. भारत ने 31 ओवर में बनाए 158 रन बना लिए हैं.

Nov 19, 2023 16:11 (IST)



29 ओवर में भारत के 150 रन, जडेजा और राहुल क्रीज पर
29 ओवर में भारत ने 150 रन बना लिए हैं. अभी जडेजा और राहुल क्रीज पर हैं, कोहली के आउट होने के बाद रविन्द्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.

Nov 19, 2023 15:56 (IST)



विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

World Cup Final: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अनुष्का शर्मा ने विराट के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं हैं. पूरे स्टेडियम में कोहली कोहली की गूंज सुनाई देने लगी.

Nov 19, 2023 15:47 (IST)



भारत ने 23 ओवर में बनाए 125 रन
IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 23 ओवर में 125 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल को हर रन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. 

Nov 19, 2023 15:31 (IST)



भारत ने 19 ओवर में बनाए 114 रन, 3 आउट

Live Cricket Score: भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 114 रन बनाए हैं. अब तक भारत के 3 विकेट गिर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की टाइट फिल्डिंग के चलते विराट कोहली और केएल राहुल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. 

Nov 19, 2023 15:24 (IST)



ऑस्ट्रेलिया को चाहिए विराट विकेट

India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया की टीम हर हाल में विराट कोहली का विकेट चाहती है. आज सुबह भी ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में विराट फैक्टर को लेकर चर्चा थी. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली हर बार की तरह शुरुआत में आराम से खेलते नजर आ रहे हैं. 17 ओवर में भारत ने 104 रन बनाए हैं.

Nov 19, 2023 15:15 (IST)



ऑस्ट्रेलिया की टाइट फिल्डिंग

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की टाइट फिल्डिंग के चलते भारत को शुरुआती तीन झटके लग चुके हैं. सबसे पहले शुभम गिल के बाद रोहित शर्मा और श्रेयर अय्यर भी आउट हो गए हैं. भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अभी तक 16 ओवर में 101 रन बनाए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल अब मैदान में जमे हुए हैं.

Nov 19, 2023 15:07 (IST)



ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी जल्दी लिए भारत के दो बड़े विकेट

Cricket World cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जल्दी जल्दी दो विकेट लेकर भारतीय टीम को कुछ प्रेशर में डाल दिया है. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान में आए श्रेयस अय्यर को 3 गेंद में 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौटना पड़ा.

Nov 19, 2023 15:05 (IST)



14 ओवर में भारत ने बनाए 94 रन

India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 14 ओवर में 94 रन बनाए हैं.

Nov 19, 2023 14:58 (IST)



भारत ने 12 ओवर में बनाए 87 रन

India vs Australia: भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में बनाए 87 रन बनाए हैं. अब तक भारत के तीन विकेट गिर चुके हैं. शुभम गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं.

Nov 19, 2023 14:54 (IST)



3 गेंद में 4 रन बनाकर श्रेयस अय्यर आउट

Live Cricket Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच भारत को तीसरा झटका लग गया है. श्रेयर अय्यर 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली के साथ अब के.एल. राहुल क्रीज पर हैं.

Nov 19, 2023 14:47 (IST)



रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट

India vs Australia Final: भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब श्रेयस अय्यर मैदान में आए हैं.

Nov 19, 2023 14:44 (IST)



छक्के के बाद चौका, रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी

Live Cricket Score: रोहित शर्मा ने लगातार दो गेंदों पर छक्का और फिर चौका लगाया है.   

Nov 19, 2023 14:42 (IST)



9 ओवर में भारत ने बनाए 66 रन, 1 आउट

World Cup Final:  आईसीसी वर्ल्ड कप फाइल के मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 ओवर में 66 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं. 

Nov 19, 2023 14:39 (IST)



कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी

India vs Australia Final: स्टार्क की गेंदों पर 2 लगातार चौके लगाने के बाद विराट कोहली ने एक और बाउंड्री मार दी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

Nov 19, 2023 14:35 (IST)



7 ओवर में बने 54 रन, 1 आउट
 Ind vs Aus: भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 54 रन बनाए हैं. शुभम गिल के 4 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर है.

Nov 19, 2023 14:32 (IST)



बैक टू बैक विरोट कोहली ने लगाए दो चौके

Cricket World cup 2023:विरोट कोहली ने बैक टू बैक दो चौके लगाए हैं.

Nov 19, 2023 14:30 (IST)



6 ओवर में बने 39 रन, 1 आउट

India vs Australia Final: भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 6 ओवर में 40 रन बनाए हैं. रोहित ने 32 रन बनाए हैं.

Nov 19, 2023 14:29 (IST)



रोहित शर्मा ने जड़ा दूसरा छक्का

World Cup Final: शुभम गिल के 4 रन पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल के मैच में दूसरा छक्का जड़ दिया है.

Nov 19, 2023 14:22 (IST)



शुभम गिल चार रन बनाकर आउट

India vs Australia Final: शुभम गिल 7 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली मैदान में आए हैं.

Nov 19, 2023 14:21 (IST)



वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा का पहला छक्का

Live Cricket Score: रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी का असर शुरुआत से ही दिख रहा है. वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उन्होंने अब तक दो चौके और एक छक्का जड़कर 25 रन बनाए हैं. भारतीय टीम का 4 ओवर में कुल स्कॉर 30 रन पर है.

Nov 19, 2023 14:17 (IST)



बाल-बाल बच गए थे गिल

India vs Australia Live: 2.1 – स्टार्क ने तीसरा ओवर शुरू किया है. पहली ही गेंद पर गिल स्लिप में कैच होने से बच गए हैं.

Nov 19, 2023 14:15 (IST)



3 ओवर में बने 18 रन

India vs Australia Final: भारत ने बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 3 ओवर में 18 रन बनाए हैं. रोहित ने 14 रन बना लिए हैं. 

Nov 19, 2023 14:12 (IST)



2 ओवर में बने 15 रन

India vs Australia Final: रोहित शर्मा और शुभम गिल की जोड़ी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में 15 रन बनाए हैं. 

Nov 19, 2023 14:11 (IST)



रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी

Live Score: दूसरे ओवर की दो गेंदों पर रोहित शर्मा ने लगातार बाउंड्री मारकर 8 रन टीम इंडिया के खाते में डाल लिए. 

Nov 19, 2023 14:04 (IST)



क्रीज पर पहुंची सलामी जोड़ी, 1 ओवर में बने 3 रन

Live Cricket Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच की शुरुआत हो गई है. भारतीय टीम की सलीमी जोड़ी क्रीज पर पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा और शुभम गिल ने एक ओवर में 3 रन बनाए हैं. 

Nov 19, 2023 13:49 (IST)



Nov 19, 2023 13:42 (IST)



‘ऑस्ट्रेलिया कमजोर स्थिति में है’

Cricket World cup 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल बेवन ने कहा, ‘भारत स्पष्ट रूप से पसंदीदा है और ऑस्ट्रेलिया कमजोर स्थिति में है, लेकिन इससे ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन मैं ज्यादा आश्वस्त नहीं हूं, लेकिन घरेलू टीम होने के नाते, भारत पर किसी भी चीज का असर नहीं पड़ा है.’

Nov 19, 2023 13:40 (IST)



ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

Ind vs Aus: टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. यानी पहले भारत बल्लेबाजी करते हुए महामुकाबले की शुरुआत करेगा.   

Nov 19, 2023 13:32 (IST)



Nov 19, 2023 13:23 (IST)



‘हमें आज मैच जीतना ही चाहिए’
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने टीम इंडिया को अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई देता हुए कहा, ‘हमें आज मैच जीतना ही चाहिए.’

Nov 19, 2023 13:18 (IST)



मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
World Cup Final: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू होने से पहले टीम भारत को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, ‘आप जीतकर आइए…पूरा देश आपके साथ है.’

Nov 19, 2023 13:16 (IST)



1:30 बजे टॉस, 2 बजे शुरू होगा मैच
India vs Australia Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए टॉस 1:30 बजे होगा और आधा घंटे बाद यानी ठीक 2 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू हो जाएगा.

Nov 19, 2023 13:11 (IST)



Nov 19, 2023 12:44 (IST)



Nov 19, 2023 12:32 (IST)



स्टेडियम के लिए रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है. कुछ ही देर में सभी प्लेयर्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच जाएंगे. कुछ ही मिनट पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टेडियम पहुंची है.

Nov 19, 2023 12:31 (IST)



BCCI के कोषाध्यक्ष का बड़ा बयान
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच पर BCCI कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, ‘BCCI के प्रयास, भारत की जनता के आशीर्वाद और हमारे खिलाड़यों द्वारा किए गए काम के कारण हम सीरीज के हर मैच को जीते हैं. हम बहुत आश्वस्त हैं कि भारत की जीत होगी.’

Nov 19, 2023 12:30 (IST)



मैच से पहले अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त का बयान

ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा, ‘आज एक एतिहासिक विश्व कप फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेला जाएगा. अभी तक यातायात व्यवस्था सुचारू चल रही है. सभी सुरक्षा के इंतजाम सुचारू ढंग से चल रहे हैं. भीड़ बहुत ज्यादा है उसी कारण से ट्रैफिक थोड़ा स्लो है. प्रधानमंत्री मोदी शाम को आएंगे। उनके आगमन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.’

Nov 19, 2023 11:57 (IST)



आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
India vs Australia Final: मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में आज का पूरा दिल बिल्कुल साफ रहेगा. वहां धूप खिली रहेगी, तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. हम्यूडिटी 30 के आस-पास रहेगी और हवा की रफ्तार 15-17 किलो मीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं. इन सबके अलावा मौसम रिपोर्ट में सबसे बड़ी बात यह है कि आज के दिन बारिश होने या मैदान के ऊपर बादल छाने की कोई उम्मीद नहीं है.

Nov 19, 2023 11:52 (IST)



अहमदाबाद के लिए रवाना हुई अनुष्का शर्मा
Ind vs Aus: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हुईं.

Nov 19, 2023 11:26 (IST)



IND vs AUS फाइनल मैच से पहले क्या बोले तेजस्वी सूर्या
World Cup Final: भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘आज विश्व कप फाइनल है और पूरी दुनिया जानती है कि भारत जीतेगा. देश भर के युवा आज बहुत उत्साहित हैं और हम एक शानदार जीत को लेकर बहुत आश्वस्त हैं.’

Nov 19, 2023 11:23 (IST)



नरेंद्र मोदी स्ट्रेडियम के बाहर भारी भीड़
India vs Australia Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर भारी भीड़ जमा हुई. स्टेडियम के बाहर का नजारा आप इस वीडियो में देख सकते हैं. 

Nov 19, 2023 11:18 (IST)



‘इंडिया के वर्ल्ड कप जीतते ही दूसरी दिवाली मनेगी’
Cricket World cup 2023: राजस्थान के भरतपुर में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच को लेकर कॉफी उत्साह है. मैच देखने के लिए यहां बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जहां सभी लोग इकट्ठा हो गए हैं. फैन्स का कहना है कि इंडिया के वर्ल्ड कप जीतते ही भारत में दूसरी दिवाली मनेगी. लोगों ने जीत के जश्न के लिए पहले ही मिठाई और पटाखों का बंदोबस्त कर लिया है.

Nov 19, 2023 11:12 (IST)



सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को दी बधाई
India vs Australia Final: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार सवेरे ही वर्ल्ड कप का मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है आम शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे. मेरी शुभकामनाएं टीम इंडिया के साथ हैं.’

Nov 19, 2023 11:07 (IST)



ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में विराट का खौफ
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में विराट कोहली को लेकर कॉफी चर्चा है. उनके अनुसार, कोहली फैक्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती है. कोहली ‘बिग गेम’ प्लेयर हैं, ऐसे में उनका विकेट सबसे बड़ा होगा.


<!– See New Posts

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *