IND vs AUS Live: मोहाली में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 276 पर रोका, मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर पलटा मैच


IND vs AUS 1st ODI Score Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. केएल राहुल इस मैच में भारत की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को शुरुआती दो मैचों से आराम दिया गया है. ये प्लेयर्स तीसरे वनडे से मैदान पर वापसी करेंगे. भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल पहले वनडे में नहीं खेलेंगे. उन्हें ब्रेक दिया गया है.

अगर मोहाली वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. रोहित की गैरमौजूदगी में ईशान अहम भूमिका निभा सकते हैं. टीम इंडिया नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है. वहीं श्रेयस अय्यर भी मैदान पर वापसी कर सकते हैं. अय्यर को नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है. वाशिंगटन सुंदर या तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 

भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवर ऑल रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. हालांकि आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी नजर आता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे इसी साल मार्च में खेला गया था. चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली ने चेन्नई में अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि फिर भी टीम नहीं जीत सकी.

मोहाली वनडे के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट –

भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), तिलक वर्मा/वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *