IND vs AUS Rajkot ODI Live Score: ऑस्ट्रेल‍िया के वॉर्नर और मार्श की तूफानी शुरुआत, टीम इंडिया के ये 6 ख‍िलाड़ी बाहर


India Vs Australia 3rd ODI 2023 Rajkot: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज का अंत‍िम मुकाबला राजकोट में हैं. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे हैं. यदि भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर देगी. भारत ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ पहली बार क्लीन स्वीप करेगी. ऐसा पहले कभी भी वनडे क्रिकेट के इत‍िहास में नहीं हुआ है. मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

राजकोट में हो रहे इस तीसरे वनडे से जुड़े अपडेट्स के ल‍िए हमारे साथ जुड़े रहे, इस पेज को लगातार र‍िफ्रेश करते रहें. 

4:39 PM (2 मिनट पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 6 विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 299 रनों पर अपने 6 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. यह छठा झटका स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने दिया. उन्होंने कैमरन ग्रीन को शिकार बनाया.

4:25 PM (16 मिनट पहले)

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिमटी

Posted by :- Shribabu Gupta

दमदार शुरुआत के बाद 281 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिमट गई है. पांचवां झटका बुमराह ने दिया. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया.

4:18 PM (22 मिनट पहले)

बुमराह ने कैरी को बनाया शिकार

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 267 रनों पर चौथा बड़ा झटका दिया. जसप्रीत बुमराह की बॉल पर एलेक्स कैरी कैच आउट हुए. कोहली ने उनका शानदार कैच लपका. कैरी 11 रन ही बना सके.

3:49 PM (52 मिनट पहले)

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, स्मिथ आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 242 रनों पर तीसरा बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया. स्मिथ 74 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

3:30 PM (एक घंटा पहले)

शतक से चूके म‍िशेल मार्श

Posted by :- Krishan Kumar

कुलदीप यादव ने म‍िशेल मार्श (96) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता द‍िलाई. 

3:23 PM (एक घंटा पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 200 के पार

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 200 के पार हो चुका है. म‍िशेल मार्श (89) और स्टीव स्म‍िथ (55) रन बनाकर खेल रहे हैं. 

3:20 PM (एक घंटा पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया बड़े स्कोर की ओर

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍िया ने 26 ओवर्स में196/1 का स्कोर बना ल‍िया है. मार्श 84 और स्म‍िथ 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

2:56 PM (एक घंटा पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 146/1

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍िया ने  20 ओवर में 146/1 का स्कोर खड़ा किया है. स्म‍िथ 36 और मार्श 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

2:45 PM (एक घंटा पहले)

मार्श की फ‍िफ्टी

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍िया ने 17 ओवर में 131/1 का स्कोर खड़ा कर लिया है. म‍िशेल मार्श 50 और स्टीव स्म‍िथ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.  

Advertisement

2:26 PM (2 घंटे पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 100 के पार

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 12 ओवर्स में ऑस्ट्रेल‍िया ने 104/1 का स्कोर खड़ा कर ल‍िया है. म‍िशेल मार्श 33 और स्टीव स्म‍िथ 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

2:13 PM (2 घंटे पहले)

वॉर्नर आउट, भारत को म‍िली पहली सफलता

Posted by :- Krishan Kumar

 प्रस‍िद्ध कृष्णा ने वॉर्नर (56) को किया आउट, भारत को म‍िली पहली सफलता. व‍िकेटकीपर केएल राहुल ने बेहद शानदार कैच पकड़ा. वॉर्नर बेहद खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे.  

2:04 PM (2 घंटे पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 65/0 (7 ओवर)

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍िया ने भारत के ख‍िलाफ ताबड़तोड़ शुरुआत की है, उन्होंने अब तक 7 ओवर में 65 रन बना ल‍िए हैं. 

1:52 PM (2 घंटे पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 44 रन (5 ओवर)

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍िया ने भारत के ख‍िलाफ तेज शुरुआत की है. कंगारू टीम ने 5 ओवर्स में 44 रन बना ल‍िए हैं.  

1:45 PM (2 घंटे पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया की ताबड़तोड़ शुरुआत

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍िया ने सधी हुई शुरुआत की है. 3.4 ओवर्स में बिना विकेट खोए 31 रन बना ल‍िए हैं. 

Advertisement

1:38 PM (3 घंटे पहले)

इस मैच में टीम इंडिया से 6 ख‍िलाड़ी हुए बाहर, इनको मिली है एंट्री 

Posted by :- Krishan Kumar

ये ख‍िलाड़ी हुए बाहर: शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शार्दल ठाकुर को द‍िया गया है रेस्ट, ईशान किशन बुखार की वजह से हैं बाहर. आर अश्व‍िन भी प्लेइंग इलेवन से हैं बाहर हैं. वहीं पिछले मैच में खेले ऋतुराज गायकवाड भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. 

इन ख‍िलाड़‍ियों की वापसी: रोह‍ित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, कुलदीप यादव, वॉश‍िंंगटन सुंदर को मौका.    

1:34 PM (3 घंटे पहले)

डेव‍िड वॉर्नर और म‍िशेल मार्श कर रहे हैं ओपन‍िंग

Posted by :- Krishan Kumar

डेव‍िड वॉर्नर और म‍िशेल मार्श कर रहे हैं ओपन‍िंग 

1:10 PM (3 घंटे पहले)

राजकोट: तीसरे वनडे के ल‍िए भारत की ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

1:08 PM (3 घंटे पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया की भारत के ख‍िलाफ राजकोट वनडे के लिए प्लेइंग11

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेलिया की तीसरे वनडे के ल‍िए टीम: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, तनवीर संघा, जोश हेजलवुड

1:05 PM (3 घंटे पहले)

टीम इंडिया में व‍िराट, रोह‍ित और कुलदीप यादव की वापसी

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया में व‍िराट, रोह‍ित और कुलदीप यादव की वापसी. ईशान किशन मैच में बुखार की वजह से नहीं खेलेंगे. 

Advertisement

1:04 PM (3 घंटे पहले)

ऑस्ट्रेलिया टीम में 5 बदलाव

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय मूल के तनवीर संघा को मौका, टीम में किए गए हैं पांच बदलाव 

1:03 PM (3 घंटे पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया ने टॉस जीता, भारत की टीम करेगी पहले गेंदबाजी

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान पैट कम‍िंंस ने टॉस जीता है, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.  

1:00 PM (3 घंटे पहले)

थोड़ी देर में होगा टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

दोनों कप्तान टॉस के ल‍िए मैदान में पहुंचे 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *