IND vs BAN Weather Report: बॉलर या बल्लेबाज; पुणे की पिच किसे करेगी सपोर्ट, जानें मौसम का मिजाज?


IND vs BAN Weather Report: ICC वर्ल्ड कप में मेजबान भारत का अगला मुकाबला यानी टूर्नामेंट का 17वां मैच बांग्लगादेश के खिलाफ खेला जाएगा. यह मैच 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में होगा. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था, जबकि बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी. इस मैदान में अभी तक कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों में जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. इस ग्राउंड पर ये आठवां वनडे मुकाबला होगा.  

इस बार वर्ल्ड कप में बारिश ने सिर्फ दो मैचों में खलल डाला है. लखनऊ और हिमाचल प्रदेश में में खेले गए मैचों में बारिश बनी थी, हालांकि दर्शकों ने मैच का पूरा लुत्फ उठाया था. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे में खेल जाने वाले  मैच में बारिश होने की संभावना नहीं है. पुणे में दिनभर धूप खिली रहेगी. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद की है.

पिच रिपोर्ट
पुणे की पिच हमेशा बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है, इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी 3 मैच जीते हैं. हालांकि यहां पर रात में बॉलरों को ज्यादा एडवांटेज है. जबकि इस मैदान का औसत स्कोर 307 रन है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.

भारत संभावित प्लेइंग 11 ( India Probable Playing 11 )
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11 ( Bangladesh Probable Playing 11 )
नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, तनजीद हसन, महेदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह रियाद, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *