IND vs ENG: बल्लेबाज करेंगे चौकों-छक्कों की बरसात या गेंदबाज बरपाएंगे कहर?


हाइलाइट्स

भारत और इंग्लैंड के बीव चौथा टेस्ट शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा
रांची में अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने रांची में एक टेस्ट जीता है जबकि एक ड्रॉ कराया है

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा. मेजबान टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. रांची टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारत ने विशाखापत्तनम और राजकोट में लगातार दो टेस्ट जीते. उसकी कोशिश महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में खेले जाने वाले इस टेस्ट को जीतकर जीत की हैट्रिक बनाने की भी होगी. क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं कि रांची में किस तरह की पिच होगी. क्या यहां बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा. रांची में गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों के बल्ले से होगी चौकों-छक्कों की बरसात, आइए जानते हैं.

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स ( JSCA International Stadium Complex) ने अभी तक 2 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है. भारत को यहां एक में जीत मिली है जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया ने इस वेन्यू पर अपना पहला टेस्ट मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. भारत ने दूसरा टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में यहां खेला था जो उसने पारी और 202 रनों से जीता था.

इस विकेट पर हाईएस्ट टोटल 603 रन है जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था वहीं टॉप रन स्कोरर की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 212 रन की पारी खेल चुके हैं. रांची की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा इस विकेट पर स्पिनर्स की भूमिका अहम होती जाएगी. पहले जो दो टेस्ट यहां खेले गए हैं उसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है. कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले बैटिंग करना चाहेंगे.

IPL 2024: जारी हुआ आईपीएल 2024 के पहले फेज का शेड्यूल, कितने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले? जानिए पूरी डिटेल

IND vs ENG: रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, सीरीज में पहली बार धाकड़ तेज गेंदबाज की हुई एंट्री

भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट वेदर अपडेट
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में शुरुआती 4 दिन तक अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि पांचवें और आखिरी दिन बारिश की संभावना है. ऐसे में 27 फरवरी को बारिश खेल में बाधा बन सकती है. दोनों टीमों के बीच अभी तक जो मौजूदा सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेले गए हैं उसमें बारिश ने खलल नहीं डाला है.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड की टीमें टेस्ट में अभी तक 134 बार भिड़ी हैं जहां इंग्लैंड ने 51 में बाजी मारी है जबकि भारत ने 53 टेस्ट मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवरऑल यह 135वां टेस्ट मैच होगा.

Tags: Ben stokes, IND vs ENG, India Vs England, Rohit sharma, Weather forecast


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *