IND vs ENG: बैजबॉल क्रिकेट ही खेलते रहोगे तो…शोएब अख्तर ने इंग्लैंड टीम को दिखाया आइना


Cricket

oi-Naveen Sharma

|

Updated: Monday, October 30, 2023, 12:54 [IST]

Google Oneindia News


Shoaib
Akhtar
on
England
:
लखनऊ
में
रविवार
को
वर्ल्ड
कप
का
एकतरफा
मुकाबला
देखने
को
मिला।
भारत
और
इंग्लैंड
के
बीच
कम
स्कोरिंग
मैच
टक्कर
का
नहीं
हुआ।
भारतीय
टीम
ने
इस
मुकाबले
में
इंग्लैंड
को
आसानी
से
हराया।
टीम
इंडिया
ने
100
रनों
के
बड़े
अंतर
से
इंग्लिश
टीम
को
पराजित
कर
दिया।

मुकाबले
के
बाद
पाकिस्तान
के
पूर्व
तेज
गेंदबाज
शोएब
अख्तर
ने
विश्लेषण
करते
हुए
इंग्लैंड
टीम
को
सलाह
दी।
अख्तर
ने
इंग्लैंड
के
बैजबॉल
क्रिकेट
को
लेकर
भी
एक
अहम
प्रतिक्रिया
दी।
अख्तर
ने
कहा
कि
वनडे
क्रिकेट
में
टी20
खेलने
से
काम
नहीं
चलने
वाला
है।

shoaib akhtar

अख्तर
ने
अपने
यूट्यूब
पर
कहा
कि
इंग्लैंड
की
टीम
वनडे
में
टी20
की
मानसिकता
लेकर

गई
है।
वनडे
को
इसके
हिसाब
से
खेलना
होगा,
टी20
की
तरह
खेलने
से
इसमें
कौन
टिकेगा,
एंकर
करेगा
और
फिनिश
करेगा।
इन
सब
बातों
को
देखना
होगा।
अख्तर
ने
यह
भी
कहा
कि
टेस्ट
मैच
में
बैजबॉल
क्रिकेट
ठीक
है
लेकिन
वनडे
में
यह
नहीं
चलेगा।

पूर्व
पाकिस्तानी
खिलाड़ी
ने
यह
भी
कहा
कि
डिफेंडिंग
चैम्पियन
वर्ल्ड
कप
से
बाहर
हो
गई,
यह
निराश
करने
वाली
बात
है।
भारतीय
टीम
ने
बुरी
तरह
से
फेंटा
लगाया
है।
टीम
इंडिया
के
सामने
इंग्लैंड
को
करारी
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
ते20
वाली
मानसिकता
के
कारण
यह
टीम
बाहर
हो
गई।

World Cup: हार्दिक पांड्या कब करेंगे टीम में वापसी? भारत के लिए चिंताजनक खबर सामने आईWorld
Cup:
हार्दिक
पांड्या
कब
करेंगे
टीम
में
वापसी?
भारत
के
लिए
चिंताजनक
खबर
सामने
आई

गौरतलब
है
कि
भारत
के
खिलाफ
मैच
में
इंग्लैंड
के
गेंदबाजों
का
काम
अच्छा
था
लेकिन
बल्लेबाज
कुछ
खास
नहीं
कर
पाए।
टीम
इंडिया
का
स्कोर
9
विकेट
पर
229
रन
था।
ऐसे
में
लग
रहा
था
कि
यह
मुकाबला
रोमांचक
होगा
लेकिन
ऐसा
नहीं
हुआ
और
इंग्लिश
टीम
बिखर
गई।

इंग्लैंड
के
लिए
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज
लिगिंगस्टोन
थे।
वह
27
रन
बनाने
में
सफल
रहे।
अन्य
बल्लेबाज
फ्लॉप
रहे
और
पूरी
टीम
129
रनों
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
टीम
इंडिया
के
लिए
शमी
ने
सबसे
ज्यादा
4
विकेट
अपने
नाम
किये।
बुमराह
को
3
विकेट
मिले।

English summary

India vs England: bazball is okay in test cricket not in one day shoaib akhtar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *