IND vs ENG मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आई यह चौंकाने वाली खबर- साइबर क्राइम सेल को जांच के आदेश – World Cup Black marketing of World Cup match tickets by creating fake website of ICC


जागरण संवाददाता, लखनऊ: जालसाज आइसीसी की फर्जी वेबसाइट बनाकर वर्ल्ड कप मैच के टिकटों की काला बाजारी कर रहे हैं। लोगों को वेबसाइट के माध्यम से फर्जी टिकट भेजकर रकम ऐंठ रहे हैं।

लगातार शिकायतें मिलने पर सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल को जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही आइसीसी और बीसीसीआइ को मेल भेजकर मामले से अवगत कराया गया है। उनकी तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जालसाजों ने बना ली फर्जी वेबसाइट

लखनऊ में इंडिया- इंग्लैंड मैच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में लोग टिकट के लिए पिछले एक महीने से परेशान है। इसी का फायदा उठाते हुए जालसाजों ने ठगने का नया तरीका निकाल लिया। आइसीसी की फर्जी वेब साइट बना ली। उस पर सभी मैचों की टिकट उपलब्धता दिखाइ जा रही है।

यह भी पढ़ें- पुलिस युवक से थाने में कर रही थी पूछताछ, तभी अचानक युवक हो गया बेहोश- इसके बाद जब परिजनों को पता चला तो…

गूगल पर सर्च करते ही लोग सीधे जालसाजों की साइट पर पहुंचकर टिकट बुक कर रहे हैं। उसके बाद मिली टिकट की हार्ड कापी निकाल रहे तो फर्जी पाइ जा रही है। कुछ लोगों ने शिकायत नहीं कि, लेकिन ठगी संख्या बढ़ते ही पुलिस के पास शिकायतें पहुंचने लगी।

साइबर क्राइम कर रही जांच

मामले का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और साइबर क्राइम सेल को जांच के लिए लगाया गया है। साथ ही आइसीसी और बीसीसीआइ को मेल कर वेब साइट की जानकारी की जा रही है। उनकी तरफ से आए जवाब के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यही नहीं जालसाजों में कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है।

दो से 20 हजार में बेच रहे टिकट : जालसाजों की तरफ से बनाइ गई वेब साइट को देखा गया। उस पर तीन रेंज टिकट के लिए बनाइ गई है। पहली टिकट दो से चार हजार रुपये में मिल रही है। उसके बाद पांच हजार से सात हजार रुपये और आखिर में साढे आठ हजार से 20 हजार रुपये में बेंच रहे हैं। साथ ही सभी कैटिगरी में कितनी टिकट बची है। उसकी जानकारी दे रहे हैं। यही नहीं लोगों को फंसाने के लिए छूट का भी लालच दे रहे हैं।

यूपीआइ और पेटीएम की मदद से ले रहे रकम : टिकट बुक करने के बाद पेटीएम और यूपीआइ के माध्यम से रकम ले रहे हैं। टिकट बुक करने के बाद पहले पेमेंट फिर भेज रहे फर्जी टिकट। साथ ही साइट को सही साबित करने के लिए बीच-बीच में टिकट बेचने बंद कर दिया जा रहा है। फिर अचानक उपलब्धता दिखा रहे हैं।

साइट की जांच की गई तो फिलहाल फर्जी पाइ गई है। बीसीसीआइ व आइसीसी की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल जांत के टीम गठित की गई है। साथ ही लोगों से अपील है कि टिकट बुक करने से पहले उसकी सही से जांच कर ले। उसके बाद ही टिकट को बुक करें। ताकि जालसाजी का शिकार न हो सकें।

उपेंद्र अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *